T-20 World Cup 2024: यहाँ देखे इंग्लैंड टीम की फुल स्क्वाड

By
On:
Follow Us

T-20 World Cup 2024: यहाँ देखे इंग्लैंड टीम की फुल स्क्वाड। आने वाले वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है जिसमे इंग्लैंड टीम भी शामिल है। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड बोर्ड ने आईपीएल खेलते हुए चयनित खिलाड़ियों को वापिस बुला लिया है जिसमे जोस बटलर, रीस टोपली, विल जैक्स और फिलिप साल्ट को वापिस बुला लिया है।

ये भी पढ़े-० Cricket के बड़े-बड़े जानकर भी नहीं जानते! कैसे निकाला जाता है नेट रन रेट? यहाँ जाने क्रिकेट का गणित

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उतरने वाली टीमों की तस्वीर साफ हो गई है. वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम की तरफ से जॉस बटलर इस टीम की कप्तानी संभालेंगे और साथ में मोईन अली उप-कप्तान बनाया गया है। ,

T-20 World Cup 2024: यहाँ देखे इंग्लैंड टीम की फुल स्क्वाड

1.जॉस बटलर (कप्तान)बेटर
2.मोइन अली (उप-कप्तान)आल-राउंडर
3.फिल साल्टबेटर
4.विल जैक्सआल-राउंडर
5.जॉनी बेयरस्टोबेटर
6.बेन डकेटबेटर
7.हैरी ब्रूकबेटर
8.लियाम लिविंगस्टोनआल-राउंडर
9.सैम करेनआल-राउंडर
10.क्रिस जॉर्डन,बॉलर
11.टॉम हार्टलीबॉलर
12.आदिल राशिदबॉलर
13.जोफ्रा आर्चरबॉलर
14.मार्क वुडबॉलर
15.रीस टॉपलीबॉलर

1 thought on “T-20 World Cup 2024: यहाँ देखे इंग्लैंड टीम की फुल स्क्वाड”

Comments are closed.