T-10 Leauge Cricket – राज्य स्तरीय टी-10 लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में हो रहे रोमांचक मैच  

By
On:
Follow Us

मैच के अतिथि नवनीत गर्ग ने खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत

बैतूल – T-10 Leauge Cricket – नगर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में राज्य स्तरीय टी-10 लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 71 हजार रुपए नगद एवं ट्राफी प्रदान की जाएगी। वहीं उपविजेता को 41 हजार रुपए नगद एवं ट्राफी प्रदान की जाएगी।

खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत

प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद श्रीराम मंदिर, श्री शिवमंदिर एवं श्री राधाकृष्ण मंदिर एकीकृत ट्रस्ट के ट्रस्टी सचिव नवनीत गर्ग ने मैच की समाप्ति के उपरांत खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। इस दौरान श्री गर्ग ने लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में हो रही प्रतियोगिता का आनंद भी उठाया और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अबीजर हुसैन भी उपस्थित रहे।

Also Read –Knowledge About Bats – चमगादड़ नहीं कहलाते पक्षी, ऐसे तथ्य जो उड़ा देंगे होश  

डॉन इलेवन ने जीता मैच

प्रतियोगिता में डॉन इलेवन और रघुवंशी इलेवन के बीच मैच हुआ। इस मैच में डॉन इलेवन ने 60 रन से मैच जीत लिया। डॉन इलेवन के मेन आफ द मैच हिमांशु कजोड़े ने 47 रनों की पारी खेली। उन्हें मुख्य अतिथि श्री गर्ग द्वारा पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता 32 टीमें ले रही भाग

पूर्व सांसद स्व. विजय कुमार खण्डेलवाल की स्मृति में 8 जनवरी 2023 से प्रारंभ इस आयोजन समिति के अध्यक्ष निलेश (रानू) वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बैतूल, मुलताई, सारनी, घोड़ाडोंगरी, पाथाखेड़ा, शोभापुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा सहित अन्य जगहों से 32 टीम शामिल हो रही हैं। आयोजन की समाप्ति पर खिलाडिय़ों में से चयनित मेन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फिल्डर, बेस्ट बैस्टमेन को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

Also Read –देखें Video – शख्स ने पलटी बोरी अंदर से निकले सैकड़ों सांप, वीडियो देख रह जाएंगे दंग  

टूर्नामेंट के यह हैं आयोजक

संरक्षक पूर्र्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल एवं जिपं अध्यक्ष राजा पंवार, अध्यक्ष निलेश रानू वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. वरूण वर्मा, सचिव प्रकाश पंवार, सहसचिव मोहिज मंसूरी, कोषाध्यक्ष हरप्रीत कौशल, प्रवक्ता राहुल रघुवंशी, कमेटी सदस्य सत्येंद्र चौकीकर, आर्यन देशमुख, डॉ. विशाल वर्मा, कौशल उदयपुरे, नितिन देशमुख, सलाहकार में नितेश बारंगे, प्रवीण गंगारे, सत्येंद्र चौकीकर, अभिजीत गोठी सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment