खाने का ऑनलाइन ऑर्डर देने वाला लोकप्रिय प्लेटफॉर्म Swiggy अब यूजर्स को ऐप के अंदर ही यूपीआई पेमेंट का विकल्प देने की तैयारी कर चुका है. Swiggy ने इस प्लग-इन के लिए येस बैंक और जूसपे के साथ पार्टनरशिप की है.
ये भी पढ़े- धांसू कैमरा और खूबसूरत डिजाइन! मात्र ₹16,999 में मिल रहा है Realme का धांसू 5G स्मार्टफोन
Swiggy की अपनी यूपीआई सर्विस
दरअसल, Swiggy ने अपनी खुद की यूपीआई (Unified Payments Interface) सर्विस शुरू की है. इसका फायदा ये होगा कि यूजर्स को अब खाना ऑर्डर करने के लिए किसी दूसरी पेमेंट ऐप पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. स्विगी का मानना है कि दूसरी ऐप्स पर निर्भरता कम होने से पेमेंट फेल होने की समस्या भी कम होगी और यूजर्स का चेकआउट अनुभव बेहतर होगा. माना जा रहा है कि Swiggy इस कदम के जरिए अपने बड़े कॉम्पिटिटर Zomato को टक्कर देने की कोशिश कर रहा है.
कैसे काम करेगी ये सर्विस?
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, Swiggy की ये नई इन-ऐप पेमेंट सर्विस प्लग-इन के तौर पर लॉन्च की गई है. फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने इसके लिए येस बैंक और जूसपे के साथ पार्टनरशिप की है. गौरतलब है कि Zomato भी कुछ इसी तरह की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसने किसी दूसरी सर्विस के साथ पार्टनरशिप करने की बजाय पिछले साल खुद ही थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (टीआरएपी) लाइसेंस के लिए आवेदन किया था.
ये भी पढ़े- भारत की सबसे पसंदीदा सेडान कार बनी Maruti Suzuki Dzire, 32 के तगड़े माइलेज के साथ प्रीमियम लुक
जल्द मिलने लगेंगे फायदे
मामले से जुड़े सूत्र ने बताया है कि Swiggy ने अपनी ये नई सर्विस कर्मचारियों के लिए क्लोज्ड यूजर ग्रुप (सीयूजी) के तौर पर शुरू कर दी है और जल्द ही इसे फेज्ड मैनर में ग्राहकों के लिए भी लॉन्च कर दिया जाएगा. Swiggy ने ये कदम ऐसे समय उठाया है जब उसका सबसे बड़ा कॉम्पिटिटर Zomato भी एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) बनने की तरफ बढ़ रहा है.
ऑर्डर करना होगा आसान
आप जानते हैं कि अभी तक Swiggy पर पेमेंट करने के लिए ग्राहकों को गूगल पे और फोनपे जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद लेनी पड़ती है, जिनमें कई बार दिक्कत आ जाती है. खासतौर पर नेटवर्क कनेक्टिविटी खराब होने पर पेमेंट फेल हो जाता है. ऐसे में नया विकल्प ग्राहकों के लिए काम को आसान बना देगा. आने वाले कुछ महीनों में सभी यूजर्स को फेज्ड मैनर में इस ऑप्शन का फायदा मिलने लगेगा.
3 thoughts on “Swiggy ने शुरू की नई सर्विस! अब खाना आर्डर करना होगा और भी आसान”
Comments are closed.