Search E-Paper WhatsApp

Suzuki Access के इस दमदार ऑफर ने Activa Xoom को मार्किट में उठा के पटका, जानिए क्या है खास ऑफर

By
On:

Suzuki Access: दोपहिया वाहनों में स्कूटर खरीदने की होड़ इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रही है. शहर में सुविधाजनक तरीके से लोग यात्रा करने के लिए स्कूटर को अपना पहली प्राथमिकता में जगह दे रहे हैं. स्कूटर की दुनिया में राज कर चुके Honda Activa और उसके प्रतिद्वंदी के रूप में उतरे Hero Xoom काफी पॉपुलर है. लेकिन इन दोनों का सबसे तगड़ा प्रतिद्वंदी Suzuki Access है जिसने चुपचाप अपने बेहतरीन गाड़ियों को तगड़े तरीके से बेचा है.

यह भी पढ़े - मार्किट में धूम मचने आ रही Simple Energy Electric Scooter, मात्र 30 रुपए में दौड़ेगी 240KM,

Honda Activa और Hero Xoom

यह दोनों कंपनियां मार्केट में काफी पॉपुलर हैं और इनके ज्यादा सर्विस स्टेशन होने के वजह से इनकी गाड़ियों की बिक्री बहुत तेजी से हो जाती है. कोई भी मॉडल लांच होता है और वह बहुत जल्द ही बेस्टसेलर बनने लगता है. लेकिन लंबे समय में इन सब के भी पसीने छुड़ाने के लिए दूसरी कंपनियों के स्कूटर इस्तेमाल के बाद ज्यादा प्रभावी हैं.

Suzuki Access और Suzuki Burgman

Suzuki Access के इन 2 स्कूटर की डिमांड मार्केट में अन्य स्कूटर की तरह ही काफी पॉपुलर है और खासकर से जिन लोगों ने इसके इस्तेमाल कर रखे हैं उनके द्वारा यह स्कूटर हमेशा से ज्यादा सलाह दिए जाने वाले स्कूटर में से एक है.

क्या खास है इन स्कूटर में.

इन स्कूटर की बात करें तो सबसे प्रमुख बात यह है की सुजुकी के हर एक स्कूटर का माइलेज शुरुआत से ही काफी बढ़िया रहता है और समय बढ़ने के साथ-साथ माइलेज और बढ़ता है और लंबे समय के बावजूद भी माइलेज स्कूटर का वैसा ही बना रह जाता है. गाड़ी की रिकॉर्ड माईलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक हैं.

मिलता है भरपूर पावर.

Suzuki Access के इन स्कूटर में भरपूर पावर उपलब्ध होता है और लंबे समय इस्तेमाल के बावजूद भी बॉडी में किसी भी प्रकार का कंपन नहीं आता है. यह इस गाड़ी के प्रमुख खासियत में से एक है.

Suzuki Access के इस दमदार ऑफर ने Activa Xoom को मार्किट में उठा के पटका, जानिए क्या है खास ऑफर
यह भी पढ़े - 100 Km से ज्यादा का रेंज और ये दमदार फीचर्स के साथ खरीदें New Electric Scooter, कीमत भी वस इतनी है,

कीमत भी है बजट में.

इस गाड़ी में कीमत की बात करें तो इसके कीमत भी ₹80000 से शुरू हो जाती है और अन्य स्कूटर उसे महज 2 से ₹3000 ज्यादा महंगा पड़ती हैं लेकिन लंबे समय तक के उपयोग के दौरान यह पैसे सही साबित होते हैं.

मिलता है ज्यादा जगह.

गाड़ी में जहां तक जगह की बात करें तो Suzuki Access ज्यादा जगह लेगरूम के पास और साथ ही साथ बूट स्पेस के तौर पर मिलता है जिसके वजह से लंबे समय तक चलाने यह सीट पर बैठने से भी कम दिक्कतें आती हैं.

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News