Stunt Ka Video: हाईवे पर हीरोपंती दिखा रहा था शख्स! फिर जो हुआ…ज़िन्दगी भर भूल नहीं पायेगा लड़का, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोस का भंडार है जिसमे हमे कई तरह के वायरल वीडियो देखने को मिल जाते है। जिसमे सबसे ज्यादा वीडियो डांस, स्टंट, जुगाड़, आर्ट और फनी वीडियो देखने को मिल जाते है। एक ऐसा ही स्टंट वाला वीडियो सामने आया है। आइये देखते है इस वीडियो में..
ये भी पढ़े- छोटे से बालक ने टीन-टप्पर और डब्बों से बजाई मन मोह लेने वाली धुन, वीडियो देख आप भी हो जाओगे इसके फैन
आये दिन सोशल मीडिया के माध्यम से कई सारे स्टंट के वीडियो देखने को मिल जाते है जिसमे कुछ स्टंट सही तरीके से हो जाते है। लेकिन कुछ स्टंट ऐसे भी होते है जो फ़ैल हो जाते है। स्टंट एक जानलेवा चीज है जिससे इंसान की जान भी जा सकती है। ऐसे में एक स्टंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स का स्टंट फ़ैल हो गया।
Stunt Ka Video: हाईवे पर स्टंट करना शख्स को भारी
जैसा कि आप इस वायरल वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक शख्स हाईवे पर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है। उस शख्स ने अपने पैरो में स्केटिंग वाले जूते पहने हुए है और वह एक कार को पकड़कर तेजी से भागता हुआ नजर आ रहा है। तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ जाता है जिससे वह बिच हाईवे पर गिर जाता है। अच्छी बात यह थी कि पीछे से कोई भी बड़ी गाड़ी नहीं आ रही थी। उस शख्स को छोटी मोटी चोटे आई होगी।
ये भी पढ़े- Viral Video: बैंड वाले भैया ने शादी में बजाया मोबाइल से बैंजो, वीडियो देख आप भी करोगे तारीफ़
Stunt Ka Video: देखे वीडियो-
बेशक हर बाजी हार जाना…💔
— Nikky Mathur (@nikkym143) May 6, 2024
पर जिंदगी की बाजी मत हारना🙏👇👇👇
Wait for End………….👇👇 pic.twitter.com/TeSs8mWfl1
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर यह वीडियो @nikkim143 नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है जिसमे कैप्शन में लिखा है कि “बेशक हर बाजी हार जाना…पर जिंदगी की बाजी मत हारना”, यह वीडियो पिछले हफ्ते ही शेयर किया गया है। इस वीडियो पर अब तक 369.2K व्यूवस आ चुके है।
2 thoughts on “Stunt Ka Video: हाईवे पर हीरोपंती दिखा रहा था शख्स! फिर जो हुआ…ज़िन्दगी भर भूल नहीं पायेगा लड़का”
Comments are closed.