Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पाकिस्तान में फिर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, आया 4.2 तीव्रता का भूकंप

By
On:

पाकिस्तान: पाकिस्तान में एक के बाद भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं. बीते कई दिनों से पाकिस्तान में लगातार भूकंप के मामले देखने को मिल रहे हैं. वहीं शुक्रवार को पाकिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. इस बार भी भूकंप का केंद्र पश्चिमी पाकिस्तान में ही था. वहीं रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसके बारे में जानकारी दी. बता दें कि ये भूकंप के झटके दोपहर में करीब 1.37 बजे महसूस किए गए.

क्यों आते हैं भूकंप?
हाल के दिनों में देश-दुनिया के कई इलाकों में भूकंप की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है. हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं. हालांकि, कभी-कभी इनमें टकराव या घर्षण भी होता है. इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं. इसका सबसे ज्यादा नुकसान आम जनजीवन को उठाना पड़ता है. भूकंप से मकानें गिर जाती हैं, जिसमें दबकर हजारों लोगों की मौत हो जाती है.

भारत में क्या हैं भूकंप के जोन
भूगर्भ विशेषज्ञों के अनुसार, भारत के कुल भूभाग के लगभग 59 फीसदी हिस्से को भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है. वैज्ञानिकों ने भारत में भूकंप क्षेत्र को जोन-2, जोन-3, जोन-4 व जोन-5 यानी  4 भागों में विभाजित किया है. जोन-5 के इलाकों को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है, जबकि जोन-2 कम संवेदनशील माना जाता है. हमारे देश की राजधानी दिल्ली भूकंप के जोन-4 में आती है. यहां 7 से अधिक तीव्रता के भी भूकंप आ सकते हैं जिससे बड़ी तबाही हो सकती है. भारत में हिमालय क्षेत्र और कुछ अन्य फॉल्ट लाइनों (जैसे कच्छ, पूर्वोत्तर भारत) के कारण भूकंप का खतरा अधिक है, क्योंकि भारतीय प्लेट यूरेशियन प्लेट से टकरा रही है. 

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा
4 से 4.9 तीव्रता के भूकंप में घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है. 5 से 5.9 तीव्रता के भूकंप में भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है. 6 से 6.9 में इमारत का बेस दरक सकता है. 7 से 7.9 में इमारतें गिर जाती हैं. 8 से 8.9 में सुनामी का खतरा होता है और ज्यादा तबाही मचती है. 9 या ज्यादा में सबसे भीषण तबाही होती है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News