Strawberry Samosa Viral – समोसा एक ऐसा व्यंजन है जिसके बारे में मुश्किल है की कोई व्यक्ति न जनता हो वो मसालेदार आलू की सब्जी और मैदे की पपड़ी एक अलग ही स्वाद और मजा। जैसे जैसे इंटरनेट ने तरक्की की है वैसे वैसे हर कोई बस इंटरनेट पर फेमस होना चाहता है , अब एक अलग तरह के समोसे इंटरनेट पर सेंसेशन बने हुए है जिसने लोगो का दिमाग ख़राब कर रखा है। आपने अब तक ऐसे समोसे देखे नहीं होंगे। ये समोसे बने है स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी से। वीडियो देख कर आप खुद ही अंदाजा लगाए की समोसे कैसे हैं।
वीडियो देख पकड़ लेंगे सर
इन दिनों इंटरनेट पर फूड ब्लॉगर से लेकर अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन परोसने वाले रेस्टोरेंट चर्चा में हैं. हाल ही में एक और फूड फ्यूजन सामने आया है, जो समोसा प्रेमियों का दिल तोड़ रहा है. दरअसल, दिल्ली का एक फूड आउटलेट स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी समोसा परोस रहा है, जो सोशल मीडिया यूजर्स को ‘फूटी आंख’ नहीं भा रहा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो बर्निंग स्पाइसेस नाम के एक फूड ब्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है, जिसमें गुलाबी और नीले रंग के समोसे दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘तो शायद आपने समोसे की विभिन्न किस्मों की कोशिश की है, लेकिन यह समोसा बॉक्स से बाहर था. लोग कहेंगे ये क्या खा रहे हैं? क्या दिख रहा है? आप क्या खा रहे हैं? लेकिन यह स्ट्रॉबेरी समोसा और ब्लूबेरी समोसा एक मिठाई का काम करता है.’ वीडियो में गुलाबी समोसे को स्ट्रॉबेरी समोसा कहा जा रहा है, जो जैम और स्ट्रॉबेरी फिलिंग से भरा हुआ है. इसके साथ ही ब्लूबेरी समोसे के नाम से जाने जाने वाले नीले रंग में ब्लूबेरी जैम देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘प्लीज, समोसे के साथ ऐसा न करें, it is an emotion.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस तरह के फ्यूजन फूड के खिलाफ कानून होना चाहिए.’
Source – Internet