Magarmach aur Jaguar ki ladai : पेड़ से ही मगरमच्छ पर जैगुआर ने कर दिया हमला, वीडियो देख कर लगाएं ताकत का अंदाजा

Magarmach aur Jaguar ki ladai – जंगल हो और जंगल में शिकार ना हो ऐसा हो नहीं सकता है, जंगल का सबसे खातरनाक शिकारी जानवर होता है शेर जिसकी एक प्रजाति है जैगुआर जो अपने शिकार पर अपनी पूरी ताकत से हमला करता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक जैगुआर अपने शिकार पर घात लगाए हुए पेड़ पर बैठा होता है और जैसे ही मगरमच्छ उसकी तरफ आता है तभी वो कूद पर उस पर हमला बोल देता है और उसे अपने जबड़े में फसा कर पानी से बाहर ले जाता है।

मगरमच्छ को दबोचने पेड़ से लगाई छलांग

वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक जगुआर पहले पानी के पास लगे पेड़ पर चढ़ जाता है. वो ऊपर से ही मगरमच्छ पर नजर बनाए रखता है. जैसे ही उसे पानी में हलचल दिखाई देती है वो पेड़ से छलांग लगा देता है. अगले सेकेंड देखने में आता है कि उसने मगरमच्छ को अपने जबड़े में बुरी तरह दबोच रखा है और पानी से बाहर लाकर उसे शिकार बना लेता है.

नहीं मिला संभलने का मौका

खुद पर हुए अचानक हमले से मगरमच्छ को संभलने तक का मौका नहीं मिला है. वैसे भी कहा जाता है कि जगुआर शिकार का पीछा करने की बजाय शांत होकर रणनीति बनाता है और फिर घात लगाकर शिकार को दबोच लेता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wildlifeanimall नाम के एकाउंट से शेयर किया गया है.

Source – Internet

Leave a Comment