Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकार महासम्मेलन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने किया कोर कमेटी व उप समितियों का गठन, प्रदेशभर के 200 पत्रकार संभालेंगे व्यवस्थाओं की कमान

By
On:

खबरवाणी

राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकार महासम्मेलन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने किया कोर कमेटी व उप समितियों का गठन, प्रदेशभर के 200 पत्रकार संभालेंगे व्यवस्थाओं की कमान

बुरहानपुर। दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले पत्रकार महासम्मेलन (नेशनल मीडिया मीट) की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कोर कमेटी एवं विभिन्न उप समितियों का गठन सर्वसम्मति से किया गया, जिसकी घोषणा प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने कर कहा कि जिले सहित प्रदेश से लगभग 200 पत्रकार इस भव्य आयोजन की व्यवस्थाओं की कमान संभालेंगे। बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं अनुभवी पत्रकारों की मौजूदगी में कोर कमेटी का गठन किया गया, जिसे संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने, अतिथियों के स्वागत, मंच संचालन, मीडिया समन्वय, पंजीयन, आवास, भोजन, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए हैं। इसके साथ ही विभिन्न कार्यों के लिए उप समितियाँ गठित की गईं, जिनमें स्वागत समिति, पंजीयन समिति, आवास व्यवस्था समिति, भोजन समिति, मंच संचालन समिति, मीडिया समन्वय समिति एवं अनुशासन समिति प्रमुख रूप से शामिल हैं। सभी समितियों को स्पष्ट जिम्मेदारियाँ सौंपते हुए समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने हेतु सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय स्तरीय महासम्मेलन पत्रकारों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जिसमें देशभर से मीडिया जगत की नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। इस मंच के माध्यम से पत्रकारों की समस्याओं, अधिकारों, सुरक्षा एवं भविष्य की चुनौतियों पर गंभीर मंथन किया जाएगा। कार्यक्रम की तारीख शीघ्र ही घोषित की जाएगी। कोर कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि इस महासम्मेलन में डिजिटल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों की बड़ी भागीदारी रहेगी। कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी समितियाँ पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगी। प्रमुख कोर कमेटी पदाधिकारियों में
संरक्षक – जयवंत ठाकरे (भोपाल), नितिन इंगले कोर कमेटी अध्यक्ष – उमेश जंगाले
संयोजक (चेयरमैन) – गोपाल सावनेर मार्गदर्शक – संजय सिंह शिंदे, सुजान सिंह राठौड़ कार्यक्रम प्रबंध प्रभारी – राजेश जाधव, संतोष चौधरी सह संयोजक – लक्ष्मण केलदे, संजय रघुवंशी निगरानी समिति – तोताराम खंडेराव, विनोद लोंढे, भगवानदास शाह मीडिया मैनेजमेंट – निलेश महाजन, रिफत अंसारी प्रचार प्रभारी – तौकीर आलम इसके अतिरिक्त 100 से अधिक पत्रकारों की विभिन्न उप समितियाँ बनाई गईं।साथ ही सर्वसम्मति से नेपा नगर तहसील अध्यक्ष – सदाकत अंसारी खकनार तहसील अध्यक्ष – सुजीत चौकसे धुलकोट ब्लॉक अध्यक्ष – दिलीप बामनिया नियुक्त किए गए। बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया और कहा कि नेशनल मीडिया मीट पत्रकारों की एकता, सम्मान और अधिकारों की मजबूत आवाज बनेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News