शादी में खाने की बर्बादी रोकने के लिए कुछ लोगो ने शुरू की शानदार पहल, यूज़र्स बोले- “हर शादी में ऐसा होना चाहिए”

By
On:
Follow Us

शादी में खाने की बर्बादी रोकने के लिए कुछ लोगो ने शुरू की शानदार पहल, यूज़र्स बोले- “हर शादी में ऐसा होना चाहिए”, हाल ही शादियों का सीजन चालू है जहाँ देखो वहा पर शादी का माहौल है। एक परिवारवालों के लिए शादी किसी महोत्सव से कम नहीं होता है। ऐसे में शादियों में कई तरह की रस्मे और खास चीजे है। हर राज्य में शादी करने की अलग रस्मे होती है। ऐसे में शादियों में खाना एक कॉमन बात हो गयी है। पहले पत्राली में बैठाकर खाना खिलाते थे लेकिन अब बुफे में खिलाते है।

ये भी पढ़े- देसी युवक ने जुगाड़ से बना दी 6-सीटर इलेक्ट्रिक बाइक, वीडियो देख उड़े बड़े-बड़े इंजीनियर्स के होश

सबसे ज्यादा खाना बर्बाद होता है शादियों में..

शादियों में जाना आजकल किसे पसंद नहीं होता है। सभी लोग शादी में जाते है एक-दूसरे से मिलते है, साथ में अपनी खुशिया बाटते है। ऐसे में शादी के खाने में कई तरह के अलग-अलग व्यंजन होते है। आजकल के समय में लोग बुफे ज्यादा रख रहे है जिसमे लोग अपने ढंग से ज्यादा ले लेते है और फिर खाना नहीं होता है तो उसे फेक देते है जिससे कि काफी सारा खाना वेस्ट चला जाता है। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे खाना बेकार न जाए इसके लिए एक गजब की तकनीक लगाई है। आइये जानते है इसके बारे में…

शादी में खाना वेस्ट न हो! कुछ लोगो ने लगाई शानदार तकनीक

जैसा कि आप इस वायरल वीडियो में देख पा रहे है कैसे कुछ लोग खाना खाने के बाद प्लेट जिस डस्टबिन में डालते है वहाँ एक लड़का खड़ा होता है जिसके हाथ में एक पोस्टर है जिसमे लिखा हुआ है “महफ़िल में जाया किया गया खाना किसी जरूरतमंद का पेट भर सकता है” वह उन लोगो के वेस्ट खाना दूसरी तरफ रखे अलग-अलग डब्बो में अलग-अलग व्यंजन डालने के बाद प्लेट रखने को कहता है। और उसके बाद ऐसा करने वालो को एक गिफ्ट में फूल दिया जाता है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक लाखो की संख्या में देखा जा चूका है। और इस वीडियो पर अब तक 4 लाख 55 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके है। इस पर यूज़र्स के कई तरह के कमेंट्स भी आ रहे है जिसमे एक यूज़र ने लिखा है कि “हर शादी में ऐसा होना चाहिए”

1 thought on “शादी में खाने की बर्बादी रोकने के लिए कुछ लोगो ने शुरू की शानदार पहल, यूज़र्स बोले- “हर शादी में ऐसा होना चाहिए””

Comments are closed.