Solar Street Light – वन विभाग ने दीपावली पर दिया स्ट्रीट लाइट  का तोहफा

By
On:
Follow Us

वन ग्राम टांडा में अब रात में नहीं रहेगा अंधेरा

बैतूल – Solar Street Light – वन विभाग ने गवासेन परिक्षेत्र के वन ग्राम टांडा को दीपावली पर स्ट्रीट लाइट का तोहफा दिया जिसके कारण अब गांव में रात के समय अंधेरा नहीं रहेगा। पश्चिम वन मंडल के वनमंडलाधिकारी वरुण यादव ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए टांडा गांव में सोलर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना बनाई थी। दरअसल इस गांव में बिजली तो है लेकिन गांव के अंदर स्ट्रीट लाइट नहीं थी जिससे रात के समय अंधेरा रहता था। ग्रामीणों के घरों में जो बिजली कनेक्शन है उसमें भी कटौती के दौरान पूरे गांव में अंधेरा छा जाता था। वन विभाग ने इस गांव दीपावली के तोहफे के दौरान के रूप में स्ट्रीट लाइट लगाकर दीपावली की रात में ही गांव की सडक़ें रोशन कर दी।

Solar Street Light

वन परिक्षेत्र अधिकारी रवि सिंह ने बताया कि स्ट्रीट लाइट लगने के बाद ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अभी इस गांव में पांच स्ट्रीट लाइट लगाई गई है 4 और लगाना बाकी है। इन स्ट्रीट लाइट में सेंसर लगे हुए हैं। जैसे ही अंधेरा होगा वैसे ही आटोमेटिक प्रारंभ हो जाएंगी। और सूर्यउदय होते ही बंद हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि एसडीओ गौरव कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में सोलर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं जिससे समिति के अध्यक्ष रामबकस भूसूमकर, पूर्व जनपद सदस्य मिश्रीलाल एवं अन्य ग्रामीणों ने वन मंडल अधिकारी वरुण यादव, अधिकारी गौरव मिश्र एवं वन परीक्षेत्र अधिकारी रवि सिंह आभार व्यक्त किया है।

Leave a Comment