Facebook , Instagram, Snapchat जरिए हो रही ये बड़ी Online धोखाधड़ी, जानिए कैसे बचे,

By
On:
Follow Us

Facebook , Instagram, Snapchat जरिए हो रही ये बड़ी Online धोखाधड़ी, जानिए कैसे बचे,

Social Media Online Scam – आए दिन हमारे सामने नई घटनाएं आती है, जिसमें स्कैमर्स या हैकर्स ने लोगों के लाखों, करोड़ों रुपयों को लूट लिया। आश्चर्य की बात ये है कि इसका कारण ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर क्राइम या स्कैम होता है। हाल ही में एक घटना सामने आई, जिसमें अपराधी वॉइस कॉल का उपयोग करके लोगों के बैंक से पैसे निकाल रहे थे। अब एक बात सामने आई है कि फ्रॉडर्स Facebook , Instagram , Snapchat और यहां तक की एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं।

PARIS, FRANCE – NOVEMBER 07: In this photo illustration, the social medias applications logos, Twitter, Instagram, Tik Tok, Snapchat, Facebook and Google are displayed on the screen of an Apple iPhone on November 07, 2018 in Paris, France. Tik Tok, also called Douyin is a Chinese mobile application for video sharing and social networking developed by the Toutiao company. The application TikTok, which allows to create video clips, becomes the most downloaded application in the world in number of downloads, in front of Facebook, Snapchat and Instagram. Downloaded almost 4 million times in the United States alone, today it has about 500 million active users each month worldwide. (Photo by Chesnot/Getty Images)

ये भी पढ़े – Best Adventure Bikes – एडवेंचर्स पर जाने के लिए ये 6 सबसे धसू बाइक, जानिए पुर डिटेल्स,

रिपोर्ट में मिली जानकारी

  • हाल ही में मिली एक रिपोर्ट से पता चला है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, एक्स (पूर्व में ट्विटर)जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म धोखाधड़ी और स्कैमिंग का जरिया बन रहे हैं।
  • फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन ने एक ऑनलाइन रिपोर्ट पेश की है , जिसमें बताया गया है कि कैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग स्कैमर्स लोगों को झांसे में ले रहे है।
  • इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऑनलाइन हो क्राइम का 12.02% हिस्सा सोशल मीडिया पर हो रहे क्राइम हैं।

कई तरह के होते है सोशल मीडिया फ्रॉड

  • रिपोर्ट में बताया गया है कि ये स्कैम कई प्रकार के हो सकते हैं, जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग, सोशल इंजीनियरिंग जैसे टाइप शामिल हैं।
  • स्कैमर्स फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों को बरगलाने और गलत जानकारी फैलाने की कोशिश करते हैं।
  • इसके अलावा ये आपके सामने ऐसी डील और ऑफर्स पेश करते हैं, जो लोगों को फंसाने और उन्हे लूटने की कोशिश करते हैं।

ये भी पढ़े – Gold Price 20 October 2023 – जानिए सोने-चांदी का ताजा भाव, 250 रुपये सोने के बड़े दाम,

कैसे रहे सुरक्षित

  • हम यहां आपको कुछ टिप्स देने वाले है, जिसकी मदद से आप अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो रहे स्कैम्स से बच सकते हैं।
  • आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपनी कोई भी पर्सनल जानकारी जैसे एड्रेस, मोबाइल नंबर, मेल आईडी किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर ना करें।
  • कोशिश करें कि आपकी निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पब्लिकली पोस्ट न करें।
  • किसी की भी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से पहले अच्छी तरह से उनकी जांच करें।
  • किसी भी नई या अनजान लिंक पर तुरंत क्लिक ना करें।
  • अपने अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट और ईमेल के लिए अलग-अलग पासवर्ड का उपयोग करें।