Snake News: स्वीडन के चिड़िया घर से भागा एक किंग कोबरा अपने आप वापस लौट आया है। एक हफ्ते पहले स्वीडिश चिड़ियाघर से 2.2 मीटर का जहरीला किंग कोबरा जिसका नाम सर वास या हौदिनी (Sir Hiss) था, भाग गया था। स्कैन्सन एक्वेरियम के CEO जोनास वाह्लस्ट्रॉम ने स्वीडिश पब्लिक ब्रॉडकास्टर एसटीवी को बताया, ‘सर वास अपने टेरारियम में रेंगते हुए वापस आ गया है।’
Snake News:
चिड़ियाघर से बाहरी दुनिया देखने निकला साप का बच्चा Snake child came out of the zoo to see the outside world
Snake News:
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/11/snake-1635250446.jpg)
Snake News: चिड़ियाघर से बाहरी दुनिया देखने निकला साप का बच्चा एक हफ्ते बाद बनकर आया जहरीला किंग कोबरा,चिड़ियाघर के सभी जानवरो को कराया अलग शिफ्ट
Snake News:
ये सांप 22 अक्टूबर को एक्वेरियम में अपने कांच के बाड़े की छत से रोशनी वाले हिस्से से निकल गया था। जहां इस सांप को रखा जाता है वह स्टॉकहोम के जिर्गडन द्वीप पर बने चिड़ियाघर के ओपन एयर संग्रहालय का हिस्सा है। एक्स-रे मशीनों के साथ गहन खोज की गई। जहां पाया गया कि ये दो दीवारों के बीच इन्सुलेशन में छिपा है। उसे पकड़ने के लिए दीवार में छेद किया गया, लेकिन कोबरा एक्स रे कैमरों की नजर से बच निकला। Read Also: 1 लाख रूपये से भी कम में मिल रही ये बेशकीमती कारे,सस्ती Cars में मिलेंगे सभी तगड़े फीचर्स और माइलेज भी होगा पॉवरफुल
Snake News:
एक हफ्ते बाद बनकर आया जहरीला किंग कोबरा Poisonous King Cobra came after a week
Snake News:
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/11/95205947.webp)
Snake News:
चिड़ियाघर से बाहरी दुनिया देखने निकला साप का बच्चा Snake child came out of the zoo to see the outside world
ठंड से हो जाती मौत death due to cold
अब सर हिस ने अपनी स्वतंत्रता को छोड़ते हुए टेरारियम में लौटने का फैसला किया है। वाह्लस्ट्रॉम ने कहा, ‘हमें लगता है कि दीवारों में छेद हौदिनी के लिए तनावपूर्ण था, जिसके बाद उसने अपने घर लौटने का फैसला किया।’ पार्क का कहना है कि सांप अगर इमारत के बाहर निकल गया होता तो वह ठंडी जलवायु में जिंदा नहीं रह पाता।
घातक होते हैं किंग कोबराकिंग कोबरा 5.5 मीटर तक लंबे हो सकते हैं। ये प्रमुख रूप से भारत में पाए जाते हैं। इनका विष बेहद घातक न्यूरोटॉक्सिन है। अगर इंसान या किसी जानवर के शरीर में इनका जहर जाए तो तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है। ठंठ के मौसम में ये सांप अपने बिल में छिपे होते हैं, क्योंकि इनका खून ठंडा होता है।