Smoking Bird Ka Video Viral – इंटरनेट की दुनिया पर कब क्या वायरल हो जाए कोई सोच भी नहीं सकता अक्सर ऐसा होता है की जो कुछ भी हमारी आँखें देख रही होती है वो वास्तविकता नहीं होती है अगर सरल शब्दों में कहे तो जो हम देखते है वो होता नहीं है। हम इसीलिए ऐसा कह रहे है क्यूंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे पहली नजर में आप देखेंगे तो आपको ऐसा लगेगा की पेड़ की डाल पर बैठी चिड़िया स्मोकिंग कर रही है ऐसा इसीलिए लग रहा है क्यूंकि चिड़िया की चोंच से धुआं निकल रहा है।
देखने मिला अलग तरह का पक्षी
यूं तो दुनिया में कई तरह के पक्षी रहते हैं, लेकिन कई बार प्रकृति अपने अंदर छिपे ऐसे ही कुदरत के खूबसूरत परिंदों को सामने ले आती है, जिसे देखकर कई बार खुद की ही आंखों पर यकीन कर मुश्किल हो जाता है. हैरत में डाल रहे है इस वीडियो में दिखने वाला यह अनोखा पक्षी मुंह से ‘स्मोक’ निकलता नजर आ रहा है
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Smoking Bird Ka Video Viral)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को चेन्नई के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) अनंत रूपनगुडी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें एक बेहद सुंदर सा पक्षी दिखाई दे रहा है. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, एक फोटोग्राफर एक अनोखे बर्ड का क्लोज अप शॉट ले रहा होता है. वीडियो में सफेद रंग के पंखों वाला यह पक्षी हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
Smoking Bird Ka Video Viral
आपको बता दें कि, मुंह से ‘स्मोक’ निकालने के कारण ही, इस पक्षी को स्मोकिंग बर्ड का नाम दिया गया है. ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘लोकप्रिय रूप से स्मोकिंग पक्षी (Smoking Bird) कहा जाता है- ऐसी सुंदरता! आश्चर्य है कि इसे वास्तव में क्या कहा जाता है!’ इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं और इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 276.9K व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 10.3K लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.