SMAT 2025: Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 की शुरुआत धमाकेदार रही और सबसे बड़ा धमाका किया 14 साल के सुपरस्टार बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने। IPL 2025 और Rising Stars Asia Cup में तहलका मचाने के बाद वैभव ने SMAT में भी अपनी आग उगलती बल्लेबाज़ी जारी रखी। चंडीगढ़ के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने आते ही मैदान गरमा दिया और सिर्फ 4 गेंदों में 14 रन ठोक डाले। उनका स्ट्राइक रेट रहा 350, जिसने दर्शकों को हैरत में डाल दिया।
पहली चार गेंदों में मैच में जान डाल दी
मैच की शुरुआत में वैभव खुलकर खेले। पहली तीन गेंदों पर उन्होंने 2 छक्के और एक दो रन लेकर माहौल बना दिया। लेकिन चौथी गेंद पर उनकी पारी को ब्रेक लगा दिया राजस्थान रॉयल्स के ही साथी खिलाड़ी संदीप शर्मा ने, जिन्होंने उन्हें LBW आउट कर दिया। वैभव ने भले कम समय खेला, लेकिन उनका अंदाज़ एक बार फिर बता गया कि यह लड़का आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट का बड़ा चेहरा बनने वाला है।
बिहार की बल्लेबाज़ी रही फीकी
बिहार की टीम वैभव की तेज शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी। टीम 20 ओवर में सिर्फ 157/7 ही बना पाई। कप्तान साकिबुल गनी और विपिन सौरभ ने 36-36 रन जरूर बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे। चंडीगढ़ की ओर से राज अंगद बावा ने 4 ओवर में 2/25, जबकि संदीप शर्मा ने 2 विकेट लिए हालांकि 48 रन खर्च किए।
चंडीगढ़ की दमदार बल्लेबाज़ी
158 रन का लक्ष्य चंडीगढ़ ने आसानी से हासिल कर लिया। टीम को शानदार शुरुआत मिली मनन वोहरा और अर्जुन आज़ाद की जोड़ी से, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़ दिए। वोहरा ने 50 रन की पारी खेली जबकि अर्जुन ने 21 गेंदों पर 31 रन बनाए। इसके बाद राज बावा भी चमके और 22 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाकर टीम को 18.4 ओवर में 6 विकेट से जीत दिला दी।
Read Also:
अगले मैच में बिहार की परीक्षा
चंडीगढ़ अब 28 नवंबर को गोवा से भिड़ेगा जबकि बिहार का सामना मध्य प्रदेश से होगा। फैन्स की उम्मीदें इस बार भी वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी कि यह नन्हा तूफ़ान एक बार फिर बड़ी पारी खेलकर सबका दिल जीतेगा।





19 thoughts on “SMAT 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की 350 स्ट्राइक रेट वाली ताबड़तोड़ पारी, फिर भी बिहार की किस्मत ने दिया धोखा”
Comments are closed.