Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Silver Gold Rate – सोना और चांदी के फिर बढ़े दाम, जानिए आज ताज़ा भाव,

By
On:

Silver Gold Rate – वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में उछाल के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 180 रुपये की तेजी के साथ 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 400 रुपये बढ़कर 74,400 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गयी।

ये भी पढ़े – Viral News – गाय और कपड़ा व्यापारी के अटूट प्यार ने लोगो को किया हैरान, 7 साल से रोज खुद चलकर आती है शोरूम,

इस कारण घरेलू बाजार में बढ़ी कीमत

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोमवार को सोने में तेजी आई, जहां विदेशी बाजारों में सकारात्मक कारोबार के बाद दिल्ली में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 180 रुपये बढ़कर 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं।” अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,927 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी की कीमत चढ़कर 23.10 डॉलर प्रति औंस हो गई।

ये भी पढ़े – Viral Video – पुलिस वालो ने एक-दूसरे पर की लात-घूसे की बौछार, सिपाहियों पर होगी कार्रवाई

हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 182 रुपये की तेजी के साथ 59,175 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 182 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,175 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 9,593 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,949.70 डॉलर प्रति औंस हो गया।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Silver Gold Rate – सोना और चांदी के फिर बढ़े दाम, जानिए आज ताज़ा भाव,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News