Viral Video – लोगों की सुरक्षा में तैनात बिहार पुलिस आपस में ही भिड़ गई। मामला नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहसराय रेलवे हाल्ट के पास का है। जहां डायल 112 के दो पुलिस वाले आपस में ही मल्लयुद्ध करने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि दो सिपाही सरेआम एक दूसरे की पिटाई कर रहे हैं। दोनों सिपाहियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद वह एक दूसरे को गंदी-गंदी गाली दे रहे हैं और लात-घूसे बरसा रहे हैं।
ये भी पढ़े – Viral Video – दिल्ली मेट्रो में फिर हुआ कलेश, देखिये आखिर महिला से क्यो झगड़ा शख्स?
एक-दूसरे पर की लात-घूसे की बौछार
सिपाहियों को लड़ते हुए देख वहां पर अच्छी-खासी भीड़ इकट्ठी हो जाती है। खड़े होकर लोग इसका वीडियो बनाने लगते हैं। कुछ लोग सिपाहियों को रोकने की कोशिश भी करते हैं लेकिन सिपाही नहीं मानते। पहले तो वह मुक्केबाजी करते हैं। इसके बाद एक सिपाही जाता है और वैन से एक डंडा निकालकर लाता है। वहीं, दूसरा सिपाही पास में ही लगे पेड़ से एक डंडा तोड़ लेता है। फिर दोनों डंडे से एक-दूसरे की सोटाई करने लगते हैं।
ये भी पढ़े – बन्दर और कुत्ते के बिच हुआ महायुद्ध, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video,
सिपाहियों पर होगी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही है। इन लोगों ने बिहार पुलिस की छवि को खराब किया है जिसके परिणामस्वरूप दोनों को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ में उन्होंने ये भी बताया कि डायल 112 पटना से ऑपरेट होता है लेकिन उसमें जो पुलिसकर्मी हैं वह नालंदा में ही कार्यरत हैं।