Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कपिल शर्मा शो में सिद्धू की धमाकेदार वापसी, अर्चना सिंह की कुर्सी पर संकट!

By
On:

मशहूर क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू पांच साल बाद द ग्रेट इंडियन कपिल शो में वापसी कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने नए सीजन के लिए एक मजेदार प्रोमो जारी किया, जिसमें सिद्धू की वापसी से अर्चना पूरन सिंह हैरान और घबराई नजर आ रही हैं। कपिल शर्मा ने सिद्धू के साथ अपनी पुरानी दोस्ती को याद करते हुए फैंस को हंसी और मस्ती का वादा किया है। आइए जानते हैं इस खबर की पूरी कहानी।

सिद्धू की ‘खटाक’ एंट्री पक्की
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu comeback) ‘परमानेंट गेस्ट’ के रूप में वापसी कर रहे हैं। वे पहले कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में नियमित मेहमान थे, लेकिन 2019 में पुलवामा हमले पर विवादित बयान के बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा था। उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ली थी। नेटफ्लिक्स के नए प्रोमो में कपिल शर्मा सिद्धू की वापसी पर खुशी जताते हुए कहते हैं, “हमने वादा किया था कि हर फनीवार हमारा परिवार बढ़ेगा। सिद्धू पाजी के साथ अर्चना जी की जोड़ी इस सीजन में हंसी और शायरी का तड़का लगाएगी। माहौल सेट है, हंसी तिगुनी होने वाली है!”
प्रोमो में कपिल मजाक में अर्चना को चिढ़ाते हैं कि सिद्धू की वापसी से अब उनकी बोलने की जगह भी कम हो सकती है। सिद्धू अपनी ट्रेडमार्क शायरी के साथ धमाकेदार एंट्री करते हैं, जिससे दर्शक ठहाके मारने लगते हैं।

अर्चना का मजेदार रिएक्शन
प्रोमो में अर्चना पूरन सिंह सिद्धू को अपनी कुर्सी पर बैठा देखकर चौंक जाती हैं। वे मजाक में कहती हैं, “कपिल, तू सरदार साहब से बोल दे, मेरी कुर्सी से उठ जाएं, कबसे कब्जा करके बैठे हैं!” सिद्धू और अर्चना की यह नोंक-झोंक फैंस को खूब हंसा रही है। हालांकि, सिद्धू ने साफ किया कि वे अर्चना के साथ शो में रहेंगे, न कि उनकी जगह लेंगे। सिद्धू ने कहा, “मैं तभी वापस आऊंगा जब अर्चना जी मेरे बगल में बैठेंगी।”
सिद्धू ने अपनी वापसी पर कहा, “द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आना घर वापसी जैसा है। फैंस की डिमांड थी कि मैं और कपिल फिर से साथ आएं। नेटफ्लिक्स ने इस खूबसूरत गुलदस्ते को फिर से सजाया है। मुस्कान का कोई दाम नहीं, और यह शो दुनिया भर में खुशियां बांटने का जरिया है।” सिद्धू की शायरी और हंसी-मजाक ने पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। X पर एक फैन ने लिखा, “सिद्धू पाजी की वापसी से शो में जान आ जाएगी!”

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News