Sidhi News Video – आदिवासी युवक के साथ अमानवीय कृत्य, पेशाब करने वाले भाजपा कार्यकर्ता पर NSA की कार्यवाही   

By
Last updated:
Follow Us

Sidhi News Videoमध्यप्रदेश के सीधी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है जहां एक शख्स द्वारा एक आदिवासी के ऊपर पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा शख्स भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जब इस अमानवीय कृत्य का वीडियो वायरल हुआ तो इस पर विवाद बढ़ गया जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।

जो खबर निकल कर सामने आ रही है उससे पता चला है की आरोपी सीधी से 20 किलोमीटर दूर कुबरी गांव का रहने वाला है। इस विवाद होने के बाद पुलिस बहरी थाने की एक टीम मंगलवार रात कुबरी गांव में उसके घर पहुंची थी, लेकिन प्रवेश वहां नहीं मिला। पुलिस ने उसके पिता-माता और पत्नी को थाने बुलाकर पूछताछ की। परिवार ने घटना को लेकर किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है।

प्रवेश का ये वीडियो 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। आरोपी कुबरी का रहने वाला है। वह सीधी जिले से BJP विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि रह चुका है।

NSA के तहत कार्यवाही के निर्देश | Sidhi News Video 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को आरोपी पर NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा- ‘मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी पर ऐसी कार्रवाई की जाए जो उदाहरण बने। अपराधी की ना तो कोई जाति होती है और धर्म। अपराधी किसी पार्टी का नहीं होता, अपराधी केवल अपराधी होता है। 

Leave a Comment