Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Shri Ram Mandir – मानव श्रृंखला से बनाई श्रीराम मंदिर की आकृति

By
On:

भारत भारती आवास परिसर में हुआ आयोजन

Shri Ram Mandirबैतूल जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम जामठी में स्थित भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर श्रीराम मंदिर की आकृति बनाई। इस सुंदर नजारे को ड्रोन कैमरे से शूट किया गया।

भारत भारतीय आवासीय शिक्षा समिति के सचिव मोहन नागर ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह है। श्री राम मंदिर के आयोजन को लेकर बैतूल में भी अलग-अलग आयोजन हो रहे हैं। बैतूल के भारत भारती आवासीय विद्यालय के 300 छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर श्री राम मंदिर की सुंदर आकृति बनाई। इस सुंदर नजारे को ड्रोन कैमरे से शूट किया गया आकृति में छात्र चलते हुए नजर आ रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि श्री राम मंदिर की इस आकृति में सभी छात्र सफेद कलर की गणवेश पहने हुए हैं और मंदिर के शिखर पर ध्वज लहराता हुआ दिख रहा है । इस सुंदर नजारे को देखकर सभी ने छात्रों की सराहना की है।

ध्वज पताका और तोरण से सजा शहर

भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर की सजावट

Shri Ram Mandirबैतूल ‘‘मेरी चौखट पर चलकर आज चारों धाम आए हैं बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर श्रीराम आए हैं….’’ देश में जहां मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव अपार हर्षोल्लास और अपनी-अपनी सामर्थ के अनुसार लोग मना रहे हैं वहीं सार्वजनिक तौर पर भी आयोजन को भव्यरूप प्रदान करने के लिए ध्वज पताकाओं और तोरण से सजाया जा रहा है।

बैतूल में भी श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जहां कोठीबाजार को सडक़ के दोनों ओर भगवा रंग में रंग दिया गया है तो वहीं नेहरू पार्क के पास चौपाटी में हर दुकान में जय श्रीराम के ध्वज लहरा रहे हैं। लोगों के द्वारा की जा रही तैयारियां बताती है कि श्रीराम जन्मभूमि पर हो रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उनमें कितना उत्साह है।

चहुंओर जहां भगवान श्रीराम के भजन सुनाई दे रहे हैं तो मंदिरों में भी विशेष साफ सफाई के साथ-साथ विद्युत साज सज्जा की जा रही है। इसके अलावा बाजारों में को भी भगवा रंग में रंगा जा रहा है। कुल मिलाकर चहुंओर श्रीराम भगवान के ही जयकारे सुनाई देने लगे हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News