Shri Ram Mandir – हनुमान चालीसा के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा की दे रहे जानकारी

By
On:
Follow Us

22 जनवरी को घरों और पड़ोस के मंदिरों में जलाएं दीपक

Shri Ram Mandirबैतूल विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और बस आपरेटर संघ के तत्वावधान में बस स्टैण्ड पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हनुमान चालीसा का पाठ करने के पीछे उद्देश्य बताते हुए कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य निर्मित मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस दौरान 22 जनवरी को अयोध्या ना जाते हुए अपने-अपने घरों और पड़ोस के मंदिरों में दीप जलाकर श्रीराम दीपावली मनाएं। 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जब मन करें तब अयोध्या श्रीराम भगवान के दर्शन के लिए जरूर जाएं। 22 जनवरी को बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से वहां पर असुविधा हो सकती है इसलिए इस तिथि के बाद ही अयोध्या परिवार सहित जाएं और भगवान के दर्शन करने का पुण्य लाभ उठाए।

बजरंग दल प्रांत गौरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे ने बताया कि बस स्टैण्ड पर आयोजित संगीतमय श्री हनुमान चालीसा पाठ के दौरान भोजपाली बाबा, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष भवानी गावंडे, जिला मंत्री राजेश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता, बस आपरेटर सहित श्रद्धालु मौजूद थे। श्री गावंडे ने कहा कि मेरी अयोध्या मेरा मोहल्ला की थीम पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखने के लिए सामूहिक रूप से एलईडी लगाकर देखें।