Shooting : प्रदेश में तलाशे जाएंगे शूटर्स, 17 मई तक होंगे ट्रायल  

मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी 5 मई से प्रदेश में टैलेंट ढूंढेगी। इसके बाद खिलाड़ियों को राइफल, पिस्टल और शॉटगन की ट्रिक सिखाई जाएगी। पहले दिन गुना और शिवपुरी में ट्रायल होगा। जिसमें अशोकनगर के खिलाड़ी भी शामिल हो सकेंगे। 17 मई तक विभिन्न जिलों में कैंप लगेंगे।

ये हो सकेंगे शामिल

टैलेंट सर्च में 13 से 16 साल उम्र के बालक-बालिका शामिल हो सकेंगे। ट्रायल लेकर उनकी प्रतिभा का चयन किया जाएगा।

ये जानकारियां देंगे

ट्रेनर टैलेंट सर्च में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को शूटिंग एकेडमी की तीनों विधा रायफल, पिस्टल और शॉटगन के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही शूटिंग के वीडियो और वेपन हैंडल करने के तरीके सिखाए जाएंगे। जिससे कि खिलाड़ियों में शूटिंग के प्रति रुझान बढ़े और ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी शूटिंग में हिस्सा लें।

खिलाड़ियों की ऊंचाई, वजन और उम्र के साथ ही उनके सीखने की क्षमता के आधार पर ट्रायल लिया जाएगा।

यहां संपर्क करें

ट्रायल में शामिल होने के इच्छुक खिलाड़ी संबंधित जिले के जिला खेल अधिकारी से संपर्क कर लें। संबंधित जिलों में कहां पर ट्रायल होगा, इसकी जानकारी मिल जाएगी।

इस दिन इन जिलों में होगा ट्रायल

  • 5 मई को गुना और शिवपुरी में ट्रायल्स शुरू होंगे। जिसमें अशोकनगर के खिलाड़ी भी शामिल हो सकेंगे।
  • 6 मई को ग्वालियर और मुरैना के ट्रायल में दतिया, श्योपुर, भिंड के खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे।
  • 7 मई को रीवा और शहडोल में ट्रायल होगा। इसमें सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर और उमरिया के खिलाड़ी शामिल होंगे।
  • 8 मई को जबलपुर और सिवनी में मंडला, नरसिंहपुर, डिंडोरी, बालाघाट और छिंदवाड़ा के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
  • 9 मई को दमोह और सागर में कैंप लगेगा। इसमें छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी के खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे।
  • 11 मई को देवास और मंदसौर में टैलेंट सर्च होगा। शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच और रतलाम के खिलाड़ी भी शामिल हो सकेंगे।
  • 12 मई को उज्जैन में ट्रायल होगा।
  • 13 मई को इंदौर में ट्रायल लिया जाएगा।
  • 14 मई को धार में होने वाले टैलेंट सर्च में झाबुआ, अलीराजपुर और बड़वानी के खिलाड़ियों को ट्रायल का मौका मिलेगा।
  • 15 मई को खंडवा में होने वाले कैंप में बुरहानपुर और खरगोन के खिलाड़ी भी शामिल हो पाएंगे।
  • 16 मई को हरदा और नर्मदापुरम कैंप लगेगा।
  • 17 मई को राजगढ़-सीहोर में होने वाले टैलेंट सर्च में रायसेन, भोपाल और विदिशा के खिलाड़ी शामिल होंगे।

Leave a Comment