मूर्ति पर माल्यार्पण, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ आयोजित
Shivaji Jayanti – बैतूल – छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। क्षत्रिय लोन्हारी कुंबी संगठन के द्वारा छत्रपति शिवाजी आडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जयंती के अवसर पर सबसे पहले शिवाजी चौक पर लगी उनकी प्रतिमा पर माल्र्यापण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत और उद्बोधन के पश्चात लोन्हारी कुंबी समाज के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul Congress – भगदड़ में भविष्य तलाश रहे कांग्रेसी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, डॉ. राजेंद्र देशमुख, उत्तम गायकवाड़, बीआर खंडाग्रे, प्रताप देशमुख, बीआर कुबड़े, नरेश फाटे, बाबा माकोड़े, हेमंत वागद्रे, पंकज साबले, दिनेश महस्की, नितिन देशमुख, मुन्ना मानकर, कैलाश बंडू धोटे, मधु पाटनकर, कैलाश ठाकरे, मनोज धोटे, शिव शंकर चढ़ोकार, शुभम साबले, नगेंद्र वाग्रदे, गितेश बारस्कर, रघुनाथ लोखण्डे, पिंटू महाले, प्रवीण ठाकरे, नारायण धोटे, हर्षवर्धन धोटे, कृष्णा वागद्रे, राजेश गावंडे, भीम धोटे, उज्जवल पांसे, केशवकांत कोसे, दिनेश मानकर, नवीन वागद्रे, संजय लोखंडे, गोलू उघड़े, राहुल बडक़ुले, रेखा बारस्कर, श्रीमती जया मानकर, श्रीमती कल्पना धोटे, श्रीमती जुमना पंडाग्रे, श्रीमती मधुबाला देशमुख सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य मौजूद थे।
- ये खबर भी पढ़िए : – Bike Ka Jugaad – कुछ नहीं मिला तो हेडलाइट में मोमबत्ती फिट कर के जला दी