Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sherni Ka Video – चाचा ने नशे में शेरनी को ले लिया हलके में 

By
On:

मौका पाते ही झपट ले गई शिकार 

Sherni Ka Videoजब कभी कोई नशे में होता है तो उसमे एक अलग सी हिम्मत होती है इसके कई नमूने अक्सर हमें सोशल मीडिया पर देखने मिलते हैं। होता ये है जब कभी कोई नशे में होता है तो वो उस नामुमकिन काम को भी कर देता है जो वो कभी होश में करने की सोच भी नहीं सकता है। ऐसा ही कुछ हमें देखने मिला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ एक चाचा नशे में शेरनी को कुत्ता समझ बैठे और उसके सामने शिकार रख के ललचाने लगे। वीडियो देखने के बाद कोई भी हैरत में पड़ जाएगा। 

शेरनी को ललचाना पड़ सकता था भारी | Sherni Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कुर्सी पर बैठा शख्स नशे में कुर्सी पर बैठा हुआ है. उसके हाथ में एक मुर्गी भी नजर आ रही है. अचानक से शख्स के पास एक खूंखार शेरनी पहुंच जाती है. मगर नशे में डूबा बंदा उसे देखकर बिल्कुल भी नहीं घबराता है. बल्कि वो शेरनी को पालतू कुत्ता समझने लगता है और उससे खिलवाड़ करने लगता है. शेरनी भी उसे बिल्कुल नुकसान नहीं पहुंचाती है बस उसकी नजर शख्स के हाथ में मौजूद मुर्गी पर रहती है. अंत में शख्स मुर्गी को शेरनी के हाथों में सौंप देता है और वहां से जाने का इशारा कर देता है। 

वायरल हुआ वीडियो | Sherni Ka Video 

वायरल हो रहे वीडियो में जिस तरह से नशे में डूबा शख्स नजर आ रहा है वैसा आमतौर पर कहीं नजर नहीं आता है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘भाई शेर को कुत्ता समझ लिया था लगता है। इस वीडियो को cheemz.baba नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। 

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News