Sherni aur Hiran Ki Ladai : पानी पी रहे हिरण पर शेरनी ने कर दिया हमला, हिरण ने अपने नुकीले सींगों से किया बचाव, देखें ये वीडियो   

By
On:
Follow Us

Sherni aur Hiran Ki Ladaiसोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते है जो काफी हैरान करने वाले होते है कई वीडियो जंगल से सामने आते हैं जिसमे कई जंगली जानवर आपस में भिड़ते हुए नजर आते है ताजा वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमे देखा जा सकता है की एक हिरण बड़े आराम से तालाब किनारे पानी पीता हुआ नजर आ रहा है तभी वहां अपने शिकार पर घात लगाए बैठी हुई शेरनी आ पहुँचती है और हिरण पर हमला बोल देती है हिरण भी बिना घबराए अपने नुकीले सींगो की सहायता से अपना बचाव करता है और दोनों के बीच जोरदार लड़ाई हो जाती है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। शेरनी ने काफी देर डीएम लगाया और हिरण ने भी हार नहीं मानी और जिससे शेरनी हिरण का शिकार नहीं कर पाई। 

शेरनी ने किया हिरण पर हमला 

वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में आप देखेंगे कि जंगल में एक हिरण पानी पीने गया होता है. लेकिन वो इस बात से बिल्कुल अनजान होता है कि एक शेरनी ने उस पर नजर गड़ाया हुआ है. देखते ही देखते वो वहां आती है और उस पर हमला कर देती है. लेकिन हिरण की नुकीली सिंगों के आगे वो टिक नहीं पाती है और भाग लेने में अपनी भलाई समझती है.

आपने अक्सर यहीं देखा होगा कि शेरनी जिसे चाहे अपना शिकार बनाकर ही दम लेती है. लेकिन इस वीडियो में बिल्कुल इससे इतर नजारा देखने को मिल रहा है. चंद सेकेंड के इस वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज और लाइक्स पड़ चुके हैं. इसे @em4g1 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Source – Internet 

Leave a Comment