Sher Ne Khela Football –  हैरान करता वीडियो जब खूंखार बब्बर शेरों के साथ शख्स ने खेला फुटबॉल, वीडियो हुआ वायरल  

By
On:
Follow Us

Sher Ne Khela Football – इंटरनेट पर आए दिन कई हैरान करने वाले वीडियो सामने आते रहते है जो हमारे होश उड़ा देते है, आज कल लोगों को काफी अतरंगी और खतरनाक शौक रखने की आदत है। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स 3 खूखांर शेरों के साथ फुटबॉल खेलता नजर आ रहा है। वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है और सभी इस शख्स की हिम्मत की दाद दे रहे है। वीडियो देख कर आप सब के भी होश उड़ने वाले है।   

खूंखार शेरों के साथ खेलता नजर आया शख्स(Sher Ne Khela Football

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक शख्स सूट-बूट पहने फुटबॉल लेकर जंगल में शेरों के दल के पास पहुंच जाता है. फिर देखते ही देखते उसके और शेरों के बीच फुटबॉल मैच शुरू हो जाता है. स्वभाव के विपरीत सारे शेर उसके साथ फुटबॉल खेलने में बिजी हो जाते हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि शख्स भी उनके साथ मजे से खेल का आनंद उठा रहा है.

आमतौर पर आपने यहीं देखा होगा कि शेर अपने पास आए किसी भी शख्स या जानवर को शिकार ही समझते हैं. लेकिन इस वीडियो में जो नजारा दिखा उसे देख यहीं लग रहा है मानो शख्स के साथ उनकी गहरी दोस्ती हो. वीडियो को feline.unity नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Source – Internet 

Leave a Comment