Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sher Ke Bachhon Ka Video : शेर के शावकों से खिलवाड़ शख्स को पड़ गया महंगा, हाथ रखते ही कर दिया हमला  

By
On:

Sher Ke Bachhon Ka Video – दुनिया में अगर सबसे खतरनाक जानवर कोई है तो वो शेर ही है क्यूंकि शेर अपने शिकार को जान लिए बिना नहीं छोड़ता है, वैसे तो और भी कई सारे जानवर शिकारी होते है लेकिन शेर के शिकार के किस्से अलग ही होते है। लेकिन कई बार लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए किसी भी हद तक चले जाते है। इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो(Sher Ke Bachhon Ka Video) में देखा जा सकता है की शख्स शेर के बच्चों के साथ फोटो खिंचवा रहा होता है तभी अचानक शेर का बच्चा हमला कर देता है।  शख्स डर कर पीछे हटता है।

वायरल वीडियो(Sher Ke Bachhon Ka Video) में देखा जा सकता है कि कैसे काली शर्ट पहने हुए एक शख्स शेर के दौ शावकों को प्यार से सहला रहा है. पहले तो शावकों को अच्छा लगता है, मगर बाद में शावकों को बुरा लगता है और शख्स पर हमला कर देता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो(Sher Ke Bachhon Ka Video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को basit_ayan_3748 नाम के यूज़र ने शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आई हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 2 लाख से ज्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई वो शेर है, कुत्ता नहीं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बड़ा ही फनी वीडियो है.

Source – Internet

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Sher Ke Bachhon Ka Video : शेर के शावकों से खिलवाड़ शख्स को पड़ गया महंगा, हाथ रखते ही कर दिया हमला  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News