सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है वीडियो
Sher Ka Video – जंगल का राजा अपनी ताकत से जंगल का राजा होता है उसकी दहाड़ ही पुरे जंगल को कप कपाने के लिए काफी है। ऐसा कहा जाता है की शेर की दहाड़ कई कोस दूर तक सुनाई देती है। लेकिन अगर सोचिए कई शेर एक साथ दहाड़ मारेंगे तो क्या होगा। अब ऐसा ही कुछ हमें देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ देखा जा सकता है की एक साथ तीन तीन बब्बर शेर बैठे हुए हैं और एक एक करके वो दहाड़ मार रहे हैं। लेकिन जब तीनों शेर एक साथ दहाड़ते हैं तो मंजर काफी खतरनाक हो जाता है। शेरों से जुड़ा ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Anand Mahindra – टी शर्ट पर लिखे 55 नंबर की वजह जानने लगी होड़
तीन शेरों ने एक साथ दहाड़ा | Sher Ka Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की तीन शेर एकसाथ किसी ऊंची जगह पर बैठे हैं, और हवा के साथ-साथ उनके बाल भी लहरा रहे हैं। इस बीच, एक शेर दहाड़ने लगता है, जिसे देखकर बाकी दो शेर भी दहाड़ना शुरू कर देते हैं। उनकी भयानक दहाड़ से पूरा इलाका गूंज उठता है।
Three Kings Roaring Together 🦁🦁🦁 pic.twitter.com/kCNy1IVrqo
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) October 4, 2023
वायरल हो रहा है वीडियो | Sher Ka Video
वायरल हो रहे 1 मिनट 11 सेकंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से 4 अक्टूबर को शेयर किया गया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- तीन शेर एकसाथ दहाड़ रहे हैं. वीडियो को अबतक 3 मिलियन बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों रिएक्शन दे रहे हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Saanp Ka Video – घांस की तरह दिखने वाले सांप को देख हो जाएंगे हैरान