Sher Ka Video – बाड़े में पहुंचे शख्स पर बब्बर शेर ने किया हमला 

By
On:
Follow Us

 दूसरे साथी की हलक में अटक गई जान 

Sher Ka Videoजंगल की जिंदगी का बादशाह एक ही होता है और वो  है बब्बर शेर। ये अपने आप में भी काफी खूंखार और खतरनाक जानवर है जो की किसी भी दूसरे जानवर को अपना शिकार बना लेता है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में आने के लिए इस खूंखार जानवर को आड़े हांथों लेलेते हैं। लेकिन इससे कई बार जान पर भी बन आती है। अब ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक दो शख्स शेर के बाड़े में घुस जाते हैं और फिर देखते ही देखते बब्बर शेर एक शख्स पर हमाल बोल देता है।

शख्स पर बब्बर शेर ने किया हमला | Sher Ka Video  

शेर अपने बाड़े में चुपचाप बैठा रहता है. तभी केयरटेकर के साथ एक और बंदा बाड़े में घुस जाता है. वो शेर के नजदीक जाकर उसे दुलारने की कोशिश में लग जाता है. शुरुआत में तो सब ठीक रहा है लेकिन अचानक से शेर का मिजाज बिगड़ गया और उसने शख्स को दबोचना शुरू कर दिया. शख्स चाहकर भी शेर को हटा नहीं पा रहा था. इस दौरान उसका साथी शेर को हटाने की कोशिश में लगा रहा. जिस शख्स को शेर ने पकड़ा उसकी हालत एकदम खराब हो गई. वो इस दौरान बस इसी कामना में लगा रहा कि किसी तरह वो शेर उससे दूर हो जाए। 

वायरल हुआ वीडियो | Sher Ka Video  

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर wildlifeanimall नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘आप इस सिचुएशन में होते तो क्या करते.’

Source – Internet  

Leave a Comment