दूसरे साथी की हलक में अटक गई जान
Sher Ka Video – जंगल की जिंदगी का बादशाह एक ही होता है और वो है बब्बर शेर। ये अपने आप में भी काफी खूंखार और खतरनाक जानवर है जो की किसी भी दूसरे जानवर को अपना शिकार बना लेता है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में आने के लिए इस खूंखार जानवर को आड़े हांथों लेलेते हैं। लेकिन इससे कई बार जान पर भी बन आती है। अब ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक दो शख्स शेर के बाड़े में घुस जाते हैं और फिर देखते ही देखते बब्बर शेर एक शख्स पर हमाल बोल देता है।
- ये खबर भी पढ़ें :- Taapsee Pannu – एक्ट्रेस ने खरीदी नई Mercedes-Maybach GLS
शख्स पर बब्बर शेर ने किया हमला | Sher Ka Video
शेर अपने बाड़े में चुपचाप बैठा रहता है. तभी केयरटेकर के साथ एक और बंदा बाड़े में घुस जाता है. वो शेर के नजदीक जाकर उसे दुलारने की कोशिश में लग जाता है. शुरुआत में तो सब ठीक रहा है लेकिन अचानक से शेर का मिजाज बिगड़ गया और उसने शख्स को दबोचना शुरू कर दिया. शख्स चाहकर भी शेर को हटा नहीं पा रहा था. इस दौरान उसका साथी शेर को हटाने की कोशिश में लगा रहा. जिस शख्स को शेर ने पकड़ा उसकी हालत एकदम खराब हो गई. वो इस दौरान बस इसी कामना में लगा रहा कि किसी तरह वो शेर उससे दूर हो जाए।
वायरल हुआ वीडियो | Sher Ka Video
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर wildlifeanimall नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘आप इस सिचुएशन में होते तो क्या करते.’
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़ें :- Dudh Wale Ka Jugaad – क्यूट से बच्चे को बाइक पर बिठालने लगाया Jugaad
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.