देखें जंगल के राजा ने किसे दिया रास्ता
Sher Ka Video – जंगल से जुड़े कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं जिनमे तरह तरह के जानवरों से जुड़े वीडियो हमे देखने मिलते हैं। जंगल में होता ये है की अक्सर ताकतवर जानवर कमजोर जानवर को अपना शिकार बनाता है और इसी संघर्ष पर निर्भर रहकर जंगल की लाइफ साईकल चलती है। जैसा की आप सभी को मालूम है की की बब्बर शेर जंगल का राजा होता है। और सभी दूसरे जानवर इससे खौफ खाते हैं। लेकिन कई दफा सिचुएशन एक जैसी नहीं होती है और शेर पर दूसरे जानवर हावी हो जाते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे बब्बर शेर आराम फरमा रहे होते हैं तभी पीछे से आ रहे दो जानवरों के लिए वो रास्ता छोड़ कर हट जाते हैं।
- ये भी पढ़िए :- Bachhon Ka Jugaad – कीचड़ में ही बच्चों ने बना ली स्लाइड
शेरों ने छोड़ा गेंडों का रास्ता | Sher Ka Video
वायरल वीडियो दिखाता है कि दो बब्बर शेर नींद में चूर हैं. दोनों जंगल में एक रास्ते पर सो रहे होते हैं. इतने में दो गैंडे चलते हुए उनके पास पहुंच जाते हैं. गैंडों को पता है कि दोनों शेर आराम फरमा रहे हैं मगर वे फिर से उनसे पंगा लेने के लिए पहुंच जाते हैं. गैंडों की आहट सुनकर शेरों की नींद टूट जाती है. फिर बिना देर लगाए दोनों शेर गैंडों के लिए रास्ता छोड़ देते हैं और जंगल की ओर निकल जाते हैं |
शेरों ने जिस तरह से गैंडों के लिए रास्ता छोड़ा वैसा आमतौर पर देखने को मिलता नहीं है. ये उनके स्वभाव के बिल्कुल विपरीत है कि वे किसी को देखकर मौके से भाग जाएं।
Neither the Tiger,
— Susanta Nanda (@susantananda3) September 6, 2023
Nor the lions are king of the jungle…
It’s all situation specific. https://t.co/hsOsONY1PS pic.twitter.com/0ocoQuvil2
वायरल हो रहा है वीडियो | Sher Ka Video
इस वीडियो को फॉरेस्ट ऑफिसर सुसांत नंदा ने अपने एक्स हैंडल @susantananda3 पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “न ही बाघ, ना ही शेर जंगल के राजा होते हैं… यह सभी स्थिति विशिष्ट है.” वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो पर भर-भरके कॉमेंट आ रहे हैं।
Source – Internet
- ये भी पढ़िए :- iPhone 11 – इस iPhone पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट