बच्चों का ये अंदाज जीत लेगा दिल
Bachhon Ka Jugaad – कहते हैं बचपन लौट कर के नहीं आता है और जब कभी हम किसी बच्चे का बचपन देखते हैं तो उसमे खुद का बचपन खोजने लगते हैं। ऐसे में फिर कभी हम भी बच्चों के साथ मिल कर मस्ती करने लग जाते हैं। बच्चों का अंदाज ऐसा होता है की वो अभी का दिल जीत लेता है। ऐसा ही एक बच्चों की मस्ती से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे कुछ बच्चों ने बारिश में भीगी हुई मिटटी में स्लाइड बना ली है और फिर मजे से स्लाइड करते हुए नजर आ रहे हैं।
- ये भी पढ़िए :- iPhone 11 – इस iPhone पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट
बच्चों की मस्ती ने जीता लोगों का दिल | Bachhon Ka Jugaad
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे की कैसे कुछ बच्चों ने पहले तो ढलान वाली सतह पर भीगी हुई मिटटी को चिकना किया और फिर उस पर एक एक करके फिसलना शुरू कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
वायरल हो रहा है वीडियो | Bachhon Ka Jugaad
बच्चों से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर beaverart.engineer1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये बच्चे कीचड़ से सने हैं और उसी को स्लाइड बनाकर उसपर खेलते हुए दिख रहे हैं।