Sher Ka Video – आप सभी को मालूम है की बब्बर शेर को जंगल का राजा कहा जाता है और शेर अपनी ताकत से जंगल का राजा होता है। जहाँ जंगल में मौजूद सभी दूसरे जानवर शेरों से खौफ खाते हैं और दहशत में रहते है। लेकिन कई बार चीजें उलट हो जाती हैं और पासा पलट जाता है जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे बब्बर शेरों की गैंडो के सामने हालत ख़राब हो गई।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे रास्ते में बैठे दो बब्बर शेर वहां से गुजर रहे गैंडो के लिए रास्ता छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो देख कर आप इतना तो अंदाजा लगा सकते हैं की दोनों शेरों की हालत ख़राब हो गई है।
- Also Read – Thirsty Crow Story Video – कौए को लगी प्यास तो दिखाई चतुराई, बोतल में डालने लगा कंकड़ और ऊपर आ गया पानी
शेरों ने छोड़ा गैंडों के लिए रास्ता | Sher Ka Video
वायरल हो रहे जंगल के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह जंगल का राजा शेर अपने सामने दो गैंडों को देखते ही किनारे हो जाते हैं. और मौका देखते ही जंगल में पतली गली पकड़ लेते हैं |
शेर वैसे तो आमतौर पर सभी जानवरों पर भारी ही पड़ते हैं. लेकिन इसमें गैंडों से डरकर भागना नेटिजन्स को थोड़ा अटपटा सा लग रहा है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने यह भी कहना शुरू कर दिया है ‘तो क्या जंगल का राजा गैंडा है।
वायरल हुआ वीडियो | Sher Ka Video
वाइल्ड एनिमल्स से जुड़ा यह वीडियो @TheFigen_ ने ट्विटर पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है, ‘तो क्या गैंडा ही जंगल का राजा है.’ शेरों ने गैंडे को देख जो रिएक्शन दिया उसके बाद ही ऐसे सवाल उठने शुरू हो गए. चंद सेकेंड का यह वीडियो 6 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.