Sher Aur Bhense Ka Video – शेरों की फ़ौज ने भैंसे पर किया हमला | वीडियो उड़ा देगा होश  

By
Last updated:
Follow Us

Sher Aur Bhense Ka Videoजंगल की दुनिया मतलब संघर्ष भरा जीवन सब यहाँ किसी भी तरह से एक दूसरे पर निर्भर हैं। जब यहाँ जानवरों को भूक लगती है तो वो शिकार के लिए निकल पड़ते हैं। लेकिन ये सब कई दफा वर्चस्व की लड़ाई के लिए भी होता है। जहाँ ताकतवर जानवर कमजोर जानवर पर  अपनी ताकत आजमाते हैं।

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो  रहा  है जिसमे देखा जा सकता है की एक अकेले भैंसे पर शेरों की फ़ौज हमला कर देती है।  

Also Read – King Cobra Ka Hamla – विशालकाय King Cobra से खिलवाड़, पलट के कर दिया हमला  

भैंसे ने नहीं हारी हिम्मत 

सामने आया वीडियो जंगली भैंसे और शेरों की फौज से जुड़ा है, जिनके बीच ऐसी खतरनाक जंग हुई कि बार-बार देखने का मन करेगा. दरअसल भैंसा किसी वजह से अपने झुंड से बिछड़ गया और खाने की तलाश में यहां-वहां घूम रहा है. मगर बेचारा तब हिल गया जब भोजन की जगह शेरों की पूरी फौज उसके सामने आ गई |

देखा जा सकता है कि शेरों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और उसे नीचे गिराने की कोशिश करने लगे. मगर हैरानी की बात है कि इतने सारे शिकारी सामने होने के बावजूद भैंसे ने हिम्मत नहीं हारी और सभी से भिड़ने का फैसला लिया|

Also Read –Optical Illusion Challenge – 10 सेकंड में ढूंढ कर दिखाएं लकड़ियों के बीच छिपी चिड़िया  

हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हजारों लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो इंस्टाग्राम पर wildlifemore नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है |

Source – Internet 

Leave a Comment