Sher Aur Bhainse Ka Video – अकेला भैंसा भिड़ा शेरों के झुंड से, फिर उठा उठा कर पटका   

By
Last updated:
Follow Us

Sher Aur Bhainse Ka Videoजंगली जानवरों के बीच एक ही जानवर ऐसा है जो की जंगल का राजा माना जाता है जिससे की जंगल के दूसरे सभी जानवर भी खौफ खाते हैं और वो होता है शेर। आपने शेर से जुड़े कई वीडियो देखे होंगे जो की अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं लेकिन जो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वो एक दम ही उलट है क्यूंकि इस वायरल हो रहे वीडियो में जंगल के राजा के झुंड से एक अकेला भैंसा भिड़ता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे भैंसा शेर को उठा उठा कर फेंक रहा है।  

शेर का कर दिया हाल बेहाल | Sher Aur Bhainse Ka Video 

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में एक भैंसा शेरों के झुंड के आगे अकेला ही घुसता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि,एक भैंसा दौड़ते हुए आता है और सीधे आकर एक शेर पर अटैक करता है |

शेर भी तैस  में आकर अपने जबड़ों से भैंसे को दबोचना चाहता है, लेकिन उसका दांव उल्टा पड़ जाता है और भैंसा अपनी सिंग में लपेट कर उसे ऐसा पटकता है कि, शेर की भी हालत ख़राब हो जाती है।  भैंसे का रूप देखकर शेर को बचाने के लिए दूसरे शेर भी दौड़ पड़ते हैं, लेकिन इससे पहले कि वह भैंसे का कुछ बिगाड़ पाते, वह वहां से फरार हो जाता है |

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Sher Aur Bhainse Ka Video 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है. इंस्टाग्राम पर वीडियो को अब तक 18 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं |

Source – Internet 

Leave a Comment