Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शानवास का निधन: मलयालम सिनेमा ने खोया एक प्रतिभाशाली सितारा

By
On:

मुंबई : दिग्गज मलयालम अभिनेता प्रेम नजीर के बेटे शानवास का 71 वर्ष की आयु में बीमारी के कारण निधन हो गया। इस खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है। 

बीमारी के चलते हुआ निधन

मलयालम फिल्मों और टीवी के जाने माने अभिनेता शानवास के निधन से सिनेमा जगत गहरे शोक में है। दिवंगत अभिनेता के पारिवार के लोगों ने पीटीआई को बताया कि सोमवार देर रात शानवास की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहा इलाज के चलते उनका निधन हो गया था। साथ ही बताया गया कि अभिनेता लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बताया जा रहा है कि अभिनेता किडनी संबंधी बीमारियों से ग्रसित थे। अभिनेता के निधन पर केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

कौन थे अभिनेता शानवास?

मशहूर मलयालम अभिनेता अभिनेता प्रेम नजीर के बेटे थे शानवास। शानवास का नाम भी शानदार अभिनेताओं में शुमार था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘प्रेमगीतंगल’ से की थी, जिसे बालचंद्र मेनन द्वारा निर्देशित किया गया था। इसके बाद अभिनेता ने 50 से ज्यादा मलयालम फिल्मों में काम किया और उन्होंने कुछ टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम किया था।

इन फिल्मों के लिए जाने जाते थे शानवास

अभिनेता शानवास को अपने सिनेमाई करियर में इन फिल्मों के लिए जाना जाता था। उन्होंने ‘मजहानिलवु’, ‘नीलागिरी’, ‘मणिथली’, ‘गानम’, ‘आजी’, ‘ह्यूमन’ आदि उनकी शानदार फिल्में हैं। दिवंगत अभिनेता को आखिरी बार साल 2022 में साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जनगणमन’ में देखा गया था।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News