Shand or Sher ka Video – गैंडों के झुंड से दुम दबाकर भागता नज़र आया शेर, देखे वीडियो,

By
On:
Follow Us

Shand or Sher ka Video – गैंडों के झुंड से दुम दबाकर भागता नज़र आया शेर, देखे वीडियो,

ये भी पढ़े – Girls Fight Video – सीट को लेकर दो लड़कियों में हो गई मार-कुटाई, देखते ही देखते बढ़ गई बात,

Shand or Sher ka Video – गैंडों के झुंड से दुम दबाकर भागता नज़र आया शेर, देखे वीडियो, माना जाता है शेर जंगल का राजा होता है और पूरी प्रजा यानी कि सभी जानवर उससे डरते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक गजब का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि दो गैंडे जैसे ही पीछे से आते हैं तो शेर उन्हें देखकर भागने लगते हैं. डियो को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा कि यह गैंडे शेर पर अटैक करने वाले हैं, लेकिन दो शेर फिर भी डरकर भाग जाते हैं.

ये भी पढ़े – Rajasthani Jugaad – बच्चों ने जुगाड़ लगा कर के बना लिया मजेदार झूला 

लोग उड़ा रहे शेर का मजाक

इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE ने शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है. जंगल का राजा कौन है? यह नजारा देखकर कई लोग शेरों का मजाक उड़ा रहे हैं. उनका कहना है कि आखिर शेर को जंगल का राजा किसने घोषित किया. इसने कई लोगों ने शेयर किया है. वीडियो पर कई तरह के मजाकिया कमेंट्स भी आ रहे हैं.