Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कानपुर में सनसनी: CRPF इंस्पेक्टर की डेडबॉडी कार के अंदर बरामद, दूसरी शादी से जुड़ा मामला आया सामने

By
On:

कानपुर: सेंट्रल स्टेशन के पार्किंग एरिया में शुक्रवार को एक कार में भीतर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का शव मिला। उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में थी। वह 12 दिन पहले कानपुर के साकेत नगर स्थित ससुराल आए थे। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पहली पत्‍नी की आत्‍महत्‍या के बाद इंस्‍पेक्‍टर की यह दूसरी शादी थी। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर निर्मल उपाध्याय (38) की दूसरी शादी 27 नवंबर, 2023 को साकेत नगर निवासी राशि से हुई थी। राशि के मुताबिक, निर्मल शराब के लती थे और हमेशा मारपीट करते थे। इससे तंग आकर मायके में रहने लगी थी। 12 दिन पहले वह मेडिकल लीव लेकर कानपुर आए थे। गुरुवार देर रात शराब पीने के बाद फिर से मारपीट की थी। राशि ने पुलिस को चोट के निशान भी दिखाए।

पत्‍नी ने मारपीट की शिकायत पुलिस से की थी
राशि ने मारपीट की शिकायत किदवई नगर पुलिस से की थी। शुक्रवार सुबह निर्मल बिना बताए किराए पर रहने वाले संजय चौहान के साथ कार से चले गए थे। संजय चौहान ने बताया कि स्टेशन पहुंचने के बाद उन्होंने कैंट साइड स्थित पार्किंग एरिया में कार खड़ी की। निर्मल ने कहा कि तुम घर चले जाओ कार पार्किंग में लगा दूंगा। इसपर संजय घर लौट आए और निर्मल कार की ड्राइविंग सीट पर ही बैठे रहे।

लिवर सिरोसिस के मरीज थे निर्मल: राशि
पार्किंग एरिया में 12 घंटे तक कार खड़ी रहने पर पार्किंग संचालक जांच करने पहुंचा तो अंदर बैठे निर्मल का सिर लटका हुआ था। सीट बेल्ट शरीर पर लगी हुई थी। जीआरपी ने कार के गेट का लॉक खुलवाकर शव को बाहर निकलवाया। जीआरपी कार्यवाहक इंस्पेक्टर अर्पित तिवारी का कहना है कि पहली पत्नी की आत्महत्या के बाद निर्मल ने दूसरी शादी की थी। वहीं पत्नी ने बताया कि निर्मल लिवर सिरोसिस की बीमारी से पीड़ित थे। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News