अग्निवीर भर्ती में बैतूल से 18 युवाओं का चयन : प्रतिदिन किया गया प्रशिक्षण युवा पवन प्रशिक्षण

By
On:
Follow Us

अग्निवीर भर्ती में बैतूल से 18 युवाओं का चयन : प्रतिदिन किया गया प्रशिक्षण युवा पवन प्रशिक्षण

अग्निवीर रैली भर्ती के लिए कमांडो एकेडमी के 18 युवाओं का चयन किया गया। इन युवाओं को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में फिजिकल ट्रेनर पवन आहके द्वारा रोजाना ट्रेनिंग दी जाती थी।

अग्निवीर भर्ती में बैतूल से 18 युवाओं का चयन : प्रतिदिन किया गया प्रशिक्षण युवा पवन प्रशिक्षण

गौरतलब है कि पवन आहके लंबे समय से युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए शारीरिक प्रशिक्षण देते रहे हैं। पवन के नेतृत्व में अब तक 51 युवाओं का चयन पुलिस और सेना में हो चुका है। पवन ने कहा कि कई युवा भर्ती के लिए जाते थे लेकिन फिजिकल टेस्ट में हार जाते थे. जहाँ उनके पास प्रशिक्षण का अभाव था, वहाँ नेतृत्व का भी अभाव था। यह देखकर उन्होंने न केवल युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का फैसला किया, बल्कि प्रशिक्षण देने की पहल भी की, ताकि क्षेत्र के युवा सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर सकें और रोजगार भी प्राप्त कर सकें। सर्दी हो, गर्मी हो या बरसात पवन हर रोज सुबह 5 बजे से लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में युवाओं को फिजिकल ट्रेनिंग देते हैं. पिछले 6 वर्षों में 35 छात्राओं का चयन भारतीय सेना, एसएससी, जीडी और पुलिस विभाग में किया गया है।

अग्निवीर भर्ती में बैतूल से 18 युवाओं का चयन : प्रतिदिन किया गया प्रशिक्षण युवा पवन प्रशिक्षण

https://twitter.com/RituRathaur/status/1627284483664924672/photo/1

छात्राओं में बढ़ रहा रुझान

पवन ने बताया कि भर्ती के समय युवाओं को दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और जो भी शारीरिक परीक्षा देनी होती है, उसके अलावा तरह-तरह की तैयारियां की जाती हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए वह रोजाना सुबह दो से चार घंटे युवाओं को प्रशिक्षण देते हैं। उन्होंने कहा कि अब छात्राओं में भी कई तरह के रुझान देखने को मिल रहे हैं। उनके पास कई छात्राएं प्रशिक्षण के लिए आती हैं। पवन ऐसे युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं जिनमें देशभक्ति की भावना होती है, उन्होंने ऐसे युवाओं से कहा कि उनमें राष्ट्रहित के लिए कुछ करने का जज्बा है और अगर वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो कमांडो अकादमी बैतूल उनके साथ है.

अग्निवीर भर्ती में बैतूल से 18 युवाओं का चयन : प्रतिदिन किया गया प्रशिक्षण युवा पवन प्रशिक्षण

Durgesh Bhadre

दुर्गेश भद्रे अनुभवी डिजिटल कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल सेक्टर, सरकारी नौकरी एवं योजनाओ और मनोरंजन के बारे में लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखते है।

Leave a Comment