Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

SDERF Rescue : बाइक सहित बहे युवक की तलाश जारी

By
On:

एसडीईआरएफ की टीम पहुंची मौके पर

SDERF Rescueमुलताई – बारिश के चलते नदी-नालों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो रही है। मुलताई थाना क्षेत्र के पोहर गांव निवासी एक युवक नाला पार करते समय कल बाइक सहित बह गया था। जिसकी तलाश में पुलिस और एसडीआरईएफ की टीम लगी हुई है। युवक की बाइक मिल गई है लेकिन अभी तक युवक नहीं मिला है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

मासोद चौकी प्रभारी बसंत अहाके ने बताया कि कल दिनेश पिता गयादीन लोहारे निवासी पोहर उम्र 33 साल अपने एक साथी के साथ जा रहा था। रायआमला और बिरूलबाजार के बीच मीरापुर गांव के पास नाले में पानी रपटे के ऊपर से बह रहा था। ऐसी स्थिति में दोनों ने बाइक को धकेलते हुए नाला पार करने की कोशिश की। दिनेश बाइक को पीछे से धक्का दे रहा था और उसका साथी हेंडिल पकडक़र चल रहा था। बहाव तेज होने के कारण बाइक बहने लगी तो उसके साथी ने बाइक छोड़ दी और दिनेश बाइक सहित बह गया। श्री अहाके ने बताया कि बाइक मिल गई है युवक की तलाश की जा रही थी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “SDERF Rescue : बाइक सहित बहे युवक की तलाश जारी”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News