सर्पमित्र ने कुंए में उतरकर किया रेस्क्यू
Saanp Ka Rescue – बैतूल – एक धामन (घोड़ापछाड़) प्रजाति का सांप का जोड़ा कुंए में गिर गया था। सांप के जोड़ों के कुंए में गिरने की सूचना मिलने पर सर्पमित्र ने कुंए में उतरकर दोनों सांपों को सुरक्षित रूप से कुंए से बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया है। घटना ग्राम उड़दन के शक्तिढाना की है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Ghar Me Saanp | ये हैं वो 3 पौधे जो आपके घर से साँपों को रखते हैं दूर
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के समीप ग्राम उड़दन के शक्ति ढाना में कल सुखदायल यादव के खेत में स्थित कुएं में धामन (घोड़ा पछाड़) सांप का जोड़ा कुएं में गिर गया था। जब खेत मालिक ने देखा तो इसकी सूचना सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को दी। सूचना के बाद सर्पमित्र घटनास्थल पर पहुंचा और कुएं में रस्सी की सहायता से नीचे उतरकर सांप को बोरी में भरकर सांप के जोड़े को ऊपर लेकर आया। फिलहाल सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू कर उन्हें अनुकूलित वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया गया है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Saanp Ka Mood | साँपों के मूड से जुड़े हैं कुछ रोचक तथ्य, जो आपको कर देंगे हैरान
4 thoughts on “Saanp Ka Rescue | कुंंए में गिरे धामन के जोड़े को बचाया”
Comments are closed.