Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Scooty Me Cobra : स्कूटी में छिप कर बैठे विशालकाय नागराज का खतरनाक रेस्क्यू 

By
On:

कड़ी मसक्कत के बाद आया हाथ में 

Scooty Me Cobra – आपने सोशल मीडिया पर किंग कोबरा के कई वीडियो देखे होंगे, जिनमें वह लोगों पर हमला करता नजर आता है। किंग कोबरा इतना खतरनाक होता है कि इसका नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बड़ा कोबरा सांप एक स्कूटी में छिपा हुआ दिखता है। जब उसे बचाने के लिए एक सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया, तो देखिए फिर आगे क्या हुआ…

कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो | Scooty Me Cobra 

ये रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में स्कूटी की फ्रंट लाइट के पैनल में एक कोबरा सांप छिपा हुआ दिख रहा है। एक व्यक्ति को बिना किसी डर और विशेष उपकरण के, सांप को स्कूटी से बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है, जैसे यह उसका रोज़ का काम हो। ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति कहीं स्कूटी से जा रहा था, तभी उसकी नज़र स्कूटी में छिपे कोबरा की पूंछ पर पड़ी, जो बाहर लटक रही थी। इसके बाद उसने तुरंत सांप पकड़ने वाले को बुलाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Scooty Me Cobra 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर rajesh_indori_snake_rescuer_ नामक अकाउंट से साझा किया गया है। कैप्शन में लिखा है – “कोबरा सांप स्कूटी में घुसा, पूरा वीडियो देखें।” इस वीडियो को अब तक 23 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोग इस पर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं।

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Scooty Me Cobra : स्कूटी में छिप कर बैठे विशालकाय नागराज का खतरनाक रेस्क्यू ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News