पीएम श्री कन्या शाला में छात्रा को किया स्कूटी वितरण
मुलताई। नगर के पीएम श्री कन्या शाला में स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्ही बाई डहारे,पार्षद महेंद्र जैन,पीटीए अध्यक्ष चित्रा देवगड़े एवं संस्था प्राचार्य प्रमोद कुमार नरवरे, प्रदीप कुमार रगड़े,माधवी गोस्वामी उपस्थित थे। ई-स्कूटी वितरण के प्रदेश स्तरीय लाइव कार्यक्रम में आईसीटी कक्ष के साथ अन्य तीन कक्षो में सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिसके बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्हीं बाई डहारे ने छात्राओं को प्रदेश की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।पीटीए अध्यक्ष चित्रा देवगड़े ने छात्राओं को ई- स्कूटी प्राप्त छात्रा तरुणा अलोने को बधाई दी।प्राचार्य प्रमोद कुमार नरवरे ने बताया शासन की ई- स्कूटी की पात्र प्रतिभाशाली छात्रा तरुणा अलोने ने कक्षा 12वीं में 86.8% प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया गया।वहुँ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनोरा की छात्रा हेमलता विजय बरपेटे एवं साहिल सुभाष चरपे भी उपस्थित होकर जनप्रतिनिधियों द्वारा इन्हें सम्मानित कर स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि के साथ पालकगण भी उपस्थित हुए ।मंच संचालन रश्मि बाथरे द्वारा किया गया।
पीएम श्री कन्या शाला में छात्रा को किया स्कूटी वितरण

For Feedback - feedback@example.com