एमपी टास पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं होने से हैं परेशान
बैतूल – Scholarship Issue – कोई छात्र किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा है तो कोई विद्यार्थी रिश्तेदार के घर पर रहकर पढ़ाई इस उम्मीद में कर रहा है कि उसे छात्रवृत्ति मिल जाएगी और वह इस छात्रवृत्ति से अपनी आर्थिक परेशानियों को दूर कर लेगा। लेकिन जिले के 11 हजार से अधिक विद्यार्थियों को एक वर्ष से छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई है जिसकी वजह से विद्यार्थियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे विद्यार्थियों की अच्छी खासी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। विद्यार्थियों ने मामा मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से छात्रवृत्ति दिलाए जाने की मांग की है ताकि उनकी पढ़ाई में उत्पन्न हो रहा व्यवधान खत्म हो सके।
Also Read – Maruti Black Edition Launch – इन 5 कारों के ब्लैक एडिशन हुए लांच, कीमत सिर्फ 5.35 लाख
शासन की खामी बनी विद्यार्थियों की परेशानी(Scholarship Issue)
उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले ओबीसी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एमपी टास पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल पर शासन द्वारा विद्यार्थियों का डाटा ही पूरी तरह से अपलोड नहीं किया गया है। इसके साथ ही अन्य कार्यवाही भी नहीं की गई है। शासन की इस खामियों से जिले के 11 हजार से अधिक विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी माकूल जवाब नहीं दे रहा है जिससे की विद्यार्थियों को राहत मिल सके।
पढ़ाई हो रही प्रभावित(Scholarship Issue)
उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें शासन से छात्रवृत्ति के रूप में मिलने वाली राशि से वह पढ़ाई की सामग्री, फीस, मकान किराया सहित अन्य समस्या हल कर लेते थे लेकिन एक साल से छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करने के लिए विवश होना पड़ रहा है, बावजूद इसके उन्हें कोई राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। विद्यार्थियों का कहना है कि उनकी पढ़ाई सिर्फ छात्रवृत्ति पर ही निर्भर होती है। अगर शीघ्र ओबीसी के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं दी गई तो उनकी पढ़ाई जहां प्रभावित होगी वहीं उनका भविष्य भी अंधकारमय हो जाएगा।
Also Read – Optical Illusion Challenge – जंगल की इस तस्वीर में छिपा तेंदुआ, ढूंढ़ने के लिए चाहिए बाज की नजर
भांजे-भांजियों ने मामा से की मांग(Scholarship Issue)
जिले के 11 हजार से अधिक उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले ओबीसी के विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति दिलाने के लिए मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि उन्हें पढ़ाई सतत् जारी रखने के लिए शीघ्र छात्रवृत्ति प्रदान करवाई जाए। विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें 2021-22 की छात्रवृत्ति आज तक प्राप्त नहीं हुई है जिससे उन्हें लोगों सहित रिश्तेदारों से उधार लेकर काम चलाने को विवश होना पड़ रहा है। भांजे-भांजियों ने मामा शिवराज सिंह से शीघ्र छात्रवृत्ति दिलाए जाने की गुहार लगाई है ताकि उनकी आगे की पढ़ाई जारी रह सके।
इनका कहना…
शासन स्तर पर भुगतान प्रक्रिया लंबित है। जल्द ही विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिल जाएगी।