सावन का महीना एक अलग उमंग और एक अलग खुशी लेकर आता है क्यूंकि भीषण गर्मी के बाद तपती धरती पर राहत भरी बूंदो की फुआर आती है। सावन का महीना बहुत शुभ माना जाता है इन दिनों भगवान भोलेनाथ की पूजा का दोगुना फल प्राप्त होता है।
हिन्दू पंचांग का पांचवां महीना सावन, जिसमें पूजा-पाठ का महत्व दोगुना हो जाता है. ये शिवभक्तों के लिए आराधन का सर्वोत्तम समय होता है. इस माह से ही सोलह सोमवार के व्रत प्रारंभ होते हैं. इस माह में प्रतिदिन रुद्राभिषेक करना बहुत फलदायी होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राशि के अनुसार शिव की आराधना से कई समस्याओं का निवारण हो सकता है. 14 जुलाई 2022 से सावन का पावन माह शुरु हो रहा है. आइए जानते हैं राशिनुसार कैसे करें शिव को प्रसन्न.
ये हैं सावन माह की महत्वपूर्ण तिथियां
सावन मास का पहला दिन – 14 जुलाई 2022, दिन गुरुवार
सावन सोमवार व्रत – 18 जुलाई 2022, सोमवार
सावन सोमवार व्रत – 25 जुलाई 2022, सोमवार
सावन सोमवार व्रत – 01 अगस्त 2022 सोमवार
सावन सोमवार व्रत – 08 अगस्त 2022, सोमवार
सावन मास का अंतिम दिन – 12 अगस्त 2022, शुक्रवार
क्या है सावन का महत्व
हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास हिंदी कैलेंडर में पांचवें स्थान पर आता है। मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए बेहद ही खास होता है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति सावन के हर सोमवार को व्रत रख कर भगवान शिव की उपासना करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।
Source – Internet