{Sawan me ghar me lagayein ye paudhe} – सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है, यह महीना भगवान शिव को समर्पित रहता है इसमें भोले बाबा की पूजा आराधना की जाती है। अब ऐसे मे हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे पौधे जिन्हे सावन के माह मे घर मे लगाने से आपको अपार धन और सफलता की प्राप्ती होगी आइए जानते हैं कौन कौन से हैं वो पौधे
बेल का पौधा: सावन महीने में भगवान शिव को बेल पत्र विशेष तौर पर चढ़ाया जाता है. शिव जी को बेल पत्र बेहद प्रिय है. साथ ही वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में बेल के पेड़ या पौधे का होना सारे वास्तु दोष खत्म कर देता है. ऐसे में सावन महीने में घर में बेल का पौधा लगाएं, यह घर में अपार पैसा और सुख लेकर आएगा.
शमी का पौधा: वास्तु में शमी के पौधे को बहुत शुभ माना गया है. शमी का पौधा लगाने से शनि देव की कृपा मिलती है. यदि तुलसी के साथ घर में शमी का पौधा भी लगा लें तो शुभ फल कई गुना बढ़ जाता है
धतूरे का पौधा: शिव जी को धतूरा भी बेहद प्रिय है इसलिए शिव जी की पूजा में उन्हें धतूरा अर्पित किया जाता है. सावन महीने में रविवार या मंगलवार के दिन घर में धतूरे का पौधा लगा लें, आप पर भोलेनाथ की बेशुमार कृपा बरसेगी
केले का पौधा: केले का पौधा लगाने से भगवान विष्णु और गुरु ग्रह की कृपा मिलती है. यदि तुलसी के पौधे के साथ-साथ घर में केले का पौधा भी लगा लें तो सारी आर्थिक परेशानियां खत्म हो जाती हैं. लेकिन इन दोनों पौधों को पास-पास न लगाएं. बेहतर होगा कि तुलसी का पौधा घर के मुख्य द्वार के बाईं ओर और केले का पौधा दाईं ओर लगाएं
चंपा का पौधा: सावन महीने में घर में चंपा का पौधा लगाना भी बहुत शुभ होता है. यह पौधा सौभाग्य का प्रतीक है और इसे लगाने से घर में खूब धन-दौलत आती है. सारी समस्याएं दूर होती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधे को उत्तर पश्चिम दिशा में लगाना सर्वश्रेष्ठ होता है.
Source – Internet