Sariya Cement Ke Dam Hue Kam – खुद के घर का सपना आज के इस दौर में हर कोई देखता है सभी चाहते हैं की उनका खुद का एक अपना आशियाना हो घर बनाने में सबसे ज्यादा उपयोगई और सबसे ज्यादा खर्चे वाली सामग्री होती है सरिया सीमेंट जब इन दोनों चीज़ों के भाव अस्मान छूने लगते हैं तो अपने का घर का सपना देखने वालो के लिए उनका घर एक मील का पत्थर बन जाता है। ऐसे में कुछ लोग सरिया सीमेंट के दाम कम होने का इंतजार करते है। अगर आप भी सरिया सीमेंट के दाम काम होने की रास्ता देख रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है। सरिया सीमेंट के दाम में अचानक कमी दर्ज की गई है। ये पढ़ना ना भूलें – देखें वीडियो – शेरों से बचने तालाब में कूदे भैंसे को मगरमच्छ ने बना लिया शिकार, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
कहीं देर न हो जाए…(Sariya Cement Ke Dam Hue Kam)
आपने वो गाना तो जरुर सुना होगा कहीं देर न हो जाए इस स्थिति में वो गण एक डीएम सटीक बैठता है जब सरिया सीमेंट के दाम इतने कम हो गए हैं तो मौके का फायदा उठाते हुए तुरंत कंस्ट्रशन का काम शुरू कर दिया जाए क्यूंकि सरिया सीमेंट के दाम कभी कम होते हैं तो कभी बढ़ते हैं इस समय कम हैं तो बिना देर किया मौके का फायदा उठाना चाहिए . दिवाली से ऐन पहले भी सरिया के दाम में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन त्योहार खत्म होने के बाद इनमें फिर से तेजी देखी गई. लेकिन अब जबकि 2022 खत्म होने वाला है, तो आखिरी महीनों में एक बार फिर सरिया के दाम गिर गए हैं और ये दिवाली के समय से भी नीचे पहुंच गए हैं. ये पढ़ना ना भूलें – एनएच पर खड़ी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, चार घायल
ये हो गई है सरिया के दाम की स्थिति(Sariya Cement Ke Dam Hue Kam)
बीते दिनों स्टीलमिंट के हवाले से जारी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Steel की कीमत इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में ही 40 फीसदी तक की गिर गई.ये पढ़ना ना भूलें – Pandit Pradeep Mishra Ki Katha – कथा की व्यवस्थाओं को बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने संभाला मोर्चा
अक्टूबर में इसका दाम 57,000 रुपये प्रति टन रह गया था. जबकि अप्रैल 2022 की शुरुआत में घरेलू बाजार में स्टील की कीमतें (Steel Price) 78,800 रुपये प्रति टन के हाई पर पहुंच गई थी. वहीं स्टील पर लगने वाली 18 फीसदी जीएसटी दर को जोड़कर देखें तो अप्रैल में यह करीब 93,000 रुपये प्रति टन पर थी. बहरहाल, अब फिर से सरिया के दाम में भारी गिरावट आई है. उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत तमाम राज्यों के शहरों में यह सस्ता मिल रहा है.ये पढ़ना ना भूलें – Urfi का ये अंदाज देख हैरान हुए लोग, रिएक्शन आए की हिंदुस्तानी भाउ से डर गईं उर्फी
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/11/sariya.jpg)