Search E-Paper WhatsApp

Sanp Ka Video – सांप ने सपेरे को डसा और मौके पर ही मौत, वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो

By
On:

Sanp Ka Video – सांप ने सपेरे को डसा और मौके पर ही मौत, वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो

Sanp Ka Video: सांप को दुनिया के सबसे खरतनाक जीवों में से एक माना गया है. ये इतना खरतनाक है कि एक बार डस ले तो किसी का भी बचना बहुत मुश्किल होता है. ये अपने जहर से शेर जैसे ताकतवर शिकारी तक को मार देता है. ये अगर इंसान को डस ले तो तुरंत इलाज में मिलने पर उसकी मौत तक हो सकती है. मगर अभी एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जो किसी का भी दिमाग घुमा देगा. दरअसल सांप ने बाइक पर बैठे सपेरे को डस लिया और उसकी कुछ ही सेकंड में मौत हो गई. शख्स को हॉस्पिटल तक जाने का मौका नहीं मिल पाया.

ये भी पढ़े – Sherni Ka Video – शिकारी को देख शेरनी के उड़ गए तोते, जमकर वायरल हुआ वीडियो,

सांप ने सपेरे को डसा और मौके पर ही मौत

हैरान करने वाला मामला मध्य प्रदेश के इंदौर है. बताया गया कि यहां महू थाना क्षेत्र के तेलीखेड़ा में सपेरा सांप को पकड़ने पहुंचा था. यहां उसने सापं को आसानी पकड़ भी लिया. सांप पकड़ने के बाद वो बाइक पर बैठ गया और अपने साथी से चलने के लिए कहा. मगर बाइक स्टार्ट होती, इससे पहले ही सांप ने सपेरे को डस लिया. सांप ने इतनी बुरी तरह डसा कि सपेरा तुरंत नीचे गिर पड़ा. हालांकि वो किसी तरह उठकर खड़ा हुआ और दोबारा नीचे गिर पड़ा. इसके बाद वो दोबारा उठ नहीं पाया और मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़े – Girl Funny Video – लड़की को तैरना सिखाते सिखाते खुद तैरना भूल गया तैराक, देखें फनी वीडियो,

वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो

मालूम हो कि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया गया है कि यह वाक्या महू के तेलीखेड़ा गांव का है, जहां सपेरा गौशाला घाट के पास से सांप को पकड़ कर ला रहा था. इसी दौरान उसे सांप ने काट (डस) लिया. इसके बाद वह मौके पर गिर गया और फिर उठ नहीं सका. इसके बाद तत्काल युवक को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे से जो फुटेज सामने आए हैं. वह पूरे घटनाक्रम को बयां कर रहे हैं. जिसमें एक व्यक्ति हाथ में सांप को पड़े हुए हैं. इसी दौरान वह बाइक से गिरता है और फिर उठाता नहीं.

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News