{Sanp Ka Video Viral} – अगर सिर्फ साँपो की बात हो तो लोग पसीना छोड़ देते हैं और एक तरफ जहाँ साँपों का डर और खौफ है वहीं दूसरी ओर लोग इनके बारे में काफी जानना पसंद करते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक बच्ची लेटी हुई है और एक सांप बच्ची के पैरों के ऊपर से रेंगना शुरू करता है और धीरे-धीरे बच्ची के शरीर पर आगे बढ़ता है , देखने में तो ये सांप काफी खतरनाक लग रहा है। एही आप देख सकते है की बच्ची बिना डरे और बिना घबराए वहां आराम से लेती हुई है और एक शख्स अपने कैमरे में ये सब कैद कर रहा होता है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है।
बच्ची के ऊपर रेंगता रहा सांप
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी सी बच्ची फर्श पर लेटी हुई नजर आ रही है. वहीं, एक काले रंग का खतरनाक सांप बच्ची के ऊपर रेंगता हुआ दिखाई दे रहा है. सांप बच्ची (Girl and Snake Video) के पैरों से होते हुए पेट पर रेंगता हुआ जाता है और फिर उसके चेहरे के पास जाता है और वहां से फिर उसके हाथों की तरफ रेंगता हुआ सिर के ओर जाने लगता है. इतने खतरनाक सांप से बच्ची बिल्कुल भी डर नहीं रही है. इस दौरान वह मुस्कुराते हुए विक्ट्री का साइन भी बनाती है.
यह वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर snakemasterexotics नाम की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘हम चिल कर रहे हैं.’ वीडियो देखकर यूजर्स काफी अचंभित हो रहे है और अपना अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोग बच्ची के लिए अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग उसे बहादुर भी बता रहे हैं.
Source – Internet