Samsung Galaxy A15 के लॉन्च होते ही सस्ता हुआ Galaxy A14, जानिए कितनी है कीमत?

By
On:
Follow Us

Samsung Galaxy A15 के लॉन्च होते ही सस्ता हुआ Galaxy A14, जानिए कितनी है कीमत?

Samsung Galaxy A14 5G – सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया था। वहीं, कंपनी Galaxy A15 5G को भी पिछले महीने भारतीय बाजार में उतार चुकी है। सैमसंग का यह बजट स्मार्टफोन इन-हाउस Exynos 1330 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है। पहले इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया था। अब इसका एक और नया 4GB RAM + 128GB वेरिएंट लॉन्च हुआ है।

ये भी पढ़े – Moto G34 5G – कम कीमत और धसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Motorola का ये धाकड़ फ़ोन, जाने पूरी डिटेल्स,

कितनी है कीमत?

इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट को 16,499 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 18,999 रुपये और 20,999 रुपये में पेश हुए थे। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस नए वेरिएंट को 15,499 रुपये में लॉन्च किया है, जो इसके बेस वेरिएंट की लॉन्च प्राइस से 1,000 रुपये कम है। इस फोन को ब्लैक, डार्क रेड और लाइट ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़े – Solar Car Jugaad – गजब के जुगाड़ से सोलर कार बनाकर छाया लड़का, कम खर्च में मचाई धूम,

Samsung Galaxy A14 5G के फीचर्स

  • Samsung Galaxy A14 5G में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1080 x 1408 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है।
  • इस बजट 5G स्मार्टफोन में Exynos 1330 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
  • यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5 पर काम करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type C, ब्लूटूथ 5.2, Wi-Fi, डुअल 5G सिम कार्ड का सपोर्ट मिलेगा।
  • यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेंसर के साथ आता है। इसके बैक में 50MP का मेन, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का कैमरा मिलेगा।