Search E-Paper WhatsApp

Sadak Par Bagh Ka Video – स्कूटी वाले से हो गया खूंखार बाघ का सामना, टाइगर को देखते ही ले लिया यू टर्न   

By
Last updated:

Sadak Par Bagh Ka Video – अक्सर इंटरनेट पर या टीवी पर ऐसे वीडियो आते रहते है जिसमे बताया जाता है की बाघ सड़क पर आ गया ऐसा उस समय होता है जब बाघ जंगल से भटक गया हो या फिर वो एक जंगल से दूसरे जंगल की ओर जा रहा हो। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल  हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक बाघ सड़क पर टहल  रहा है तभी एक स्कूटी वाला वहां  आ जाता है और बाघ को देखते ही वहां से यू टर्न ले लेता है। यह मामला महाराष्ट्र के चंद्रपुर का बताया जा रहा है। 

सड़क पर घूमता नजर आया बाघ(Sadak Par Bagh Ka Video

यह क्लिप जिसमें हम देख सकते हैं कि एक स्कूटी सवार सड़क पर टाइगर को देखकर रूक जाता है। वह पाता है कि टाइगर उसकी ओर बढ़ रहा है। ऐसे में बंदा तुरंत स्कूटी को मोड़ता है और वहां से निकल लेता है। वह टाइगर से सुरक्षित दूरी पर जाकर खड़ा हो जाता है और उसके जाने का इंतजार करता है। पर टाइगर जंगल में जाने की बजाय कुछ देर सड़क पर रहता है। पर कुछ देर बाद एक ट्रेवल वाहन को आता देख टाइगर सड़क की दूसरी तरफ जाता है और फिर जंगल में गायब हो जाता है।

जब बाघ और स्कूटी सवार का आमना-सामना हुआ तो किसी ने इस रोंगटे खड़े करने वाले लम्हे को कैमरे में कैद कर लिया। 

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News